गौतम गंभीर या हरभजन सिंह? सौरव गांगुली ने इस दिग्गज को बताया टीम इंडिया के हेड कोच के लिए बेहतर विकल्प

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sourav Ganguli said Gautam Gambhir is a great candidate for team india head coach

Gautam Gambhir: विश्व कप 2024 के बाद मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई ने नए हेड कोच पद के लिए आवेदन भी मांगे थे. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम हेड कोच की रेस में काफी आगे चल रहा है. इसके अलावा पूर्व भारतीय फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने भी हेड कोच बनने की इच्छा जताई थी. लेकिन दोनों खिलाड़ियों में कौन बेहतर कोच साबित होगा ?. इस बात पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि भारतीय कोच के लिए बेहतर विकल्प कौन है.

Sourav Ganguly ने बताई अपनी पहसी पसंद

  • वैसे तो भारतीय हेड कोच बनने के लिए अब तक कई दिग्गजों का नाम सामने आया है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि बीसीसीआई की पहली पसंद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं.
  • हालांकि अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हेड कोच पद के लिए गौतम गंभीर को ही अपनी पहली पसंद बताई है. उन्होंने रेव स्पोर्ट्स से बात करते हुए गौतम की तारीफ की और माना की वे भारतीय हेड कोच बनने के पैमाने पर फिट बैठते हैं.

वह महान उम्मीदवार हैं- गांगुली

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तारीफ करते हुए दादा ने कहा कि, "वह भावुक और ईमानदार है. वह भारत के हेड कोच पद के लिए एक महान उम्मीदवार है."
  • दादा ने अपनी बातों से साफ कर दिया कि वे गौती को ही भारत का हेड कोच देखना चाहते हैं. ज़ाहिर है कि गंभीर ने गांगुली की कप्तानी में भारत का कई सालों तक प्रतिनिधित्व किया है.
  • ऐसे में गांगुली भी गौतम की तकनीक को भली भांति जानते हैं. वे बखूबी जानते हैं कि गौतम, भारत के लिए एक सफल कोच के रूप में उभरेंगे.

केकआर को चैंपियन बना चुके हैं गंभीर

  • अपनी कप्तानी में केकेआर को साल 2010 और साल 2012 में चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने एक बार फिर टीम के 10 साल के सूखे को खत्म कर दिया.
  • उन्होंने केकेआर आईपीएल 2024 में अपनी मेंटॉरशिप के ज़रिए चैंपियन बनाया. सीज़न से पहले केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने गौती की केकेआर में वापसी कराई थी.
  • उन्होंने भी भरोसे पर खरे उतरते हुए दिल जीत लिया. गंभीर केकेआर से पहले लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए साल 2022 और 2023 में मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं. हालांकि वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्या करते हैं ये आने वाला समय तय करेगा.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम

Sourav Ganguly Gautam Gambhir team india harbhajan singh