Sourav Ganguly: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो टीम इंडिया के हक में कुछ खास साबित नहीं हुआ. इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग XI भी क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को खटकी. कुछ विनर को टीम में जगह नहीं दी गई जिस पर लगातार प्रतिक्रियाएं जारी हैं. इसी बीच टीम इंडिया का बुरा हाल देख अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान देकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को भी निशाने पर लेते हुए भारत के WTC फाइनल में हार की ओर संकेत दे दिए हैं।
कप्तान और कोच पर भड़के Sourav Ganguly
भारतीय टीम द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे अहम मुकाबले से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे बड़े खिलाड़ी और मैच विनर को बाहर रखने पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इस टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे सौरव गांगुली ने निराशा जताई है और रोहित शर्मा तथा राहुल द्रविड़ के इस फैसले को गलता बताया है. उन्होंने कहा कि टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज और ऑलटाइम ग्रेट को आप किसी भी मैच से बाहर नहीं रख सकते हैं.
नाथन लियोन की विकेट के बाद सौरव गांगुली ने दिखाया आईना
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की शतकों की मदद से पहली पारी में 469 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन की समाप्ती तक 5 विकेट पर 151 रन बनाए थे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 48 रन आर अश्विन जडेजा ने बनाए लेकिन उन्हें नाथन लियोन ने आउट किया. इसके बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा,
'जब नाथन लियोन भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाज का विकेट ले सकता है तो फिर रविचंद्रन अश्विन क्यों नहीं खेल सकता. ये किसने कह दिया कि हरी घास वाली पिच पर ऑफ स्पिनर या स्पिनर नहीं खेल सकता है. भारत ने इस मैच में अपनी सबसे बड़ी ताकत को ही मैच से बाहर रखा है जो एक गलती है. इस गेंदबाज ने तेज पिचों यहां तक की ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी विकेट निकाले हैं.'
सौरव गांगुली के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने WTC फाइनल में टीम इंडिया की बुरी हालत देख हार की ओर से संकेत कर दिए हैं.
खल रही रविचंद्रन अश्विन की कमी
भारतीय टीम ने बेशक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को फाइनल मुकाबले से बाहर रखा है लेकिन इस गेंदबाज की कमी पहली पारी के दौरान खली जब तेज गेंदबाज बड़े स्पेल करने में असमर्थ दिखे और रविंद्र जडेजा का इस्तेमाल भी पर्याप्त नहीं हो सका और जितना हुआ उतने में वे कोई खास प्रभाव नहीं दिखा सके. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान भी जब भारत 151 पर 5 विकेट खो चुका है तो इस दिग्गज को मिस किया जा रहा है क्योंकि अश्विन कई बार अपनी बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल कर जीत दिला चुके हैं.