सौरव गांगुली की एशिया कप 2025 के बीच हुई बोर्ड में वापसी, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
Published - 15 Sep 2025, 11:21 AM | Updated - 15 Sep 2025, 11:25 AM

Table of Contents
Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 का हिस्सा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहले यूएई और फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। अब लीग स्टेज पर टीम इंडिया को अगला मैच ओमान के साथ खेलना है। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है।
एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाला है। ये जिम्मेदारी सौरव गांगुली को दूसरी बार दी जा रही है। उनकी बोर्ड में वापसी हो रही है। क्या है पूरी बात? जानिए आर्टिकल में...
एशिया कप के बीच Sourav Ganguly को मिली जिम्मेदारी
जैसा कि हमने आपको बताया कि इन दिनों एशिया कप की धूम है। टीम इंडिया ने बीती रात (14 सितंबर) को पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। लेकिन इसी बीच देश में बड़ी जिम्मेदारी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को सौंपी गई है।
दरअसल, वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का एक बार फिर से हिस्सा बनने जा रहे हैं, वो दूसरी बार बोर्ड के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। सौरव गांगुली पहले 2015 से 2019 तक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बार गांगुली ने अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की जगह लेने जा रहे हैं, जो 2019 से CAB अध्यक्ष थे।
22 सितंबर को होने वाले हैं चुनाव
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा 22 सितंबर को चुनाव होंगे। जानकारी के मुताबिक, सौरव गांगुली के साथ ही उनके पैनल के दूसरे सदस्य भी निर्विरोध चुने जाएंगे। जिसमें वाइस प्रेसिडेंट के लिए नितीश रंजन दत्ता, सेक्रेटरी के लिए बबलू कोले, जॉइंट सेक्रेटरी के लिए मदन मोहन घोष और कोषाध्यक्ष के लिए संजय दास का नाम सामने आ रहा है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस नए पद को लेकर कहा है कि
‘मैं सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। सीएबी में कोई विपक्ष नहीं है, हर कोई इस एसोसिएशन का हिस्सा है। हम सब मिलकर सीएबी और बंगाल क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच, टी20 वर्ल्ड कप और बंगाल प्रो टी20 लीग जैसे कई बडे इवेंट्स ईडन गार्डन्स में होने वाले हैं। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।'
BCCI अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हैं Sourav Ganguly
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वो साल 2019 से 2022 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे थे। अब रोजर बिन्नी अध्यक्ष पद से हट चुके हैं। जिसके बाद से एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई हैं कि सौरव गांगुली इस पद पर रह सकते हैं। 28 सितंबर को होने वाले बीसीसीआई चुनावों से पहले गांगुली का नाम चर्चा में हैं।
उन्हें सीएबी ने बीसीसीआई की एजीएम के लिए अपना प्रतिनिधि भी बनाया है। इसी के चलते माना जा रहा है कि वो अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हैं। हालांकि, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर उनके कार्यकाल को देखते हुए भी अटकलें तेज हो गई है कि वो अध्यक्ष बन सकते हैं।
अध्यक्ष पद का चुनाव 28 सितंबर को होगा। 28 सितंबर को ही एशिया कप 2025 का फाइनल भी खेला जाएगा। टीम इंडिया इस जीत की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है। भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम भी है। उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप की ट्रॉफी टीम इंडिया अपने नाम करेगी।
🚨 SOURAV GANGULY IS BACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2025
- Ganguly will be the new President of Bengal Cricket Association. [RevSportz] pic.twitter.com/zh2vTYo93E
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर