सौरव गांगुली की 6 साल बाद हुई घर वापसी, एक बार फिर मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी
Published - 23 Sep 2025, 11:37 AM | Updated - 23 Sep 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Sourav Ganguly: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की दादागिरी एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर दिखने वाली है। एक बार फिर से सौरभ गांगुली की अध्यक्ष पद पर वापसी हो गई है। गांगुली को एक बार फिर से निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है।
एक बार फिर अध्यक्ष पद पर हुई Sourav Ganguly की वापसी
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर से अध्यक्ष बन गए हैं। हालांकि इस बार वह बीसीसीआई के अध्यक्ष नहीं बल्कि बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद के रूप में उन्होंने फिर से वापसी कर ली है। सोमवार को बंगाल क्रिकेट संघ की एक बैठक आयोजित की गई जहां पर सौरभ गांगुली को अध्यक्ष पद के तौर पर चुन लिया गया।
पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भारतीय क्रिकेट में हमेशा से ही एडमिनिस्ट्रेशन काम करने का अच्छा खासा अनुभव रहा है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद के तौर पर भी लंबे समय तक काम कर चुके हैं। जहां पर उनके कार्यकाल में ही विराट कोहली से उनका विवाद भी हुआ था।
ईडन गार्डन में दर्शकों की क्षमता बढ़ाने का Sourav Ganguly ने किया वादा
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जैसे ही बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष बने उन्होंने आते साथ ही चौका लगा दिया। अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने पहली बात यही कही कि ईडन गार्डन के मैदान की दर्शक क्षमता 1 लाख तक बढ़ाने कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी। इसके अलावा आगामी T20 विश्व कप 2026 में मैच की मेजबानी करने को लेकर भी वह काफी ज्यादा उत्साहित नजर आये।
ईडन गार्डन में टेस्ट क्रिकेट की वापसी को बनाएंगे यादगार
सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) की बात की जाए तो उन्होंने कहा है कि ईडन गार्डन में अब जब टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी तो उसे काफी यादगार बनाने की कोशिश रहेगी। क्योंकि 2019 के बाद ईडन गार्डन के मैदान पर अब तक भारत ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। भारत ने आखिरी बार साल 2019 में ईडन गार्डन में टेस्ट मैच खेला था।
सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) जब बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तब उन्होंने ही ईडन गार्डन मैदान पर पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करवाया था। जहां पर भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला गया था और भारत ने बड़ी आसानी से टेस्ट मैच को जीता था। उसके बाद से ईडन गार्डन पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया।
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 2019 से लेकर 2022 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे थे। उनके कार्यकाल में महिला क्रिकेट में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी। जिस तरीके से उन्होंने महिला क्रिकेट के लिए कार्य किया था वह काफी ज्यादा तारीफ के काबिल था। और अब एक बार फिर से उनकी वापसी बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर होने जा रही है।
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के तौर पर सौरव गांगुली ने अपने भाई स्नेहासीश गांगुली का स्थान लिया है। उन्होंने 6 साल तक इस पद पर कार्य किया और अब उनके भाई सौरव गांगुली उनकी जगह लेने जा रहे हैं। अब एक बार फिर से गांगुली से इस पद पर रहते हुए लगातार अच्छे कार्य करने की उम्मीद रहेगी। क्योंकि उन्हें काफी ज्यादा अनुभव भी है।