Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर न सिर्फ लगातार चौथी बार ये सीरीज जीती है बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है. WTC Final में पहुँचने के बाद टीम इंडिया को काफी बधाईयां मिल रही है. इसी लिस्ट में अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का भी नाम शामिल गया है. उन्होंने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने की बधाई देने के साथ ही एक बड़ी भविष्यवाणी की है.
WTC Final में पहुंचने पर गांगुली की प्रतिक्रिया
टीम इंडिया के WTC Final में पहुँचने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रेवस्पोर्टज से कहा,
"भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुँचने पर बधाई. भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों जगह टेस्ट जीत चुका है इसलिए भारत के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का पूरा मौका है. अगल टीम इंडिया 350 से 400 के आसपास रन बनाती है तो वो जीतने की स्थिति में होगी."
वो अपनी जगह पक्की कर चुका है
शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में पूछे गए सवाल पर गांगुली ने (Sourav Ganguly) कहा,
"शुभमन गिल पिछले 6-7 महीने से सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुका है. मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम में बने रहने के लिए उसे कुछ और करने की जरुरत है. वह खुद को साबित कर चुका है."
बता दें कि गिल (Shubman Gill) ने वनडे और टी 20 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भी शतक लगाया था.
अक्षर पर क्या बोले गांगुली
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अक्षऱ पटेल (Axar patel) की मौजूदगी पर अपनी राय रखते हुए गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा,
"इंग्लैंड की तेज पिच पर टीम इंडिया शायद ही अश्विन और जडेजा के अलावा किसी अन्य स्पिनर को मौका देगी. लेकिन मैं ये जरुर कहना चाहूँगा कि अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीती सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसे गेंदबाजी का कम मौका मिला लेकिन जब भी मौका मिला उसने प्रभावित किया है. जडेजा और अश्विन के साथ टीम में रहते हुए वो टीम इंडिया को मजबूती देता है."