भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. किंग कोहली अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में वह इस सीरीज में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.
Sourav Ganguly ने विराट की फॉर्म पर दी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड में खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने खराब फॉर्म को दरकिनार करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में बैक-टू- बैक दो शतक जड़कर कमाल कर दिया है.
एक समय था जब उन्हें रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा था. लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पूर्व भारत खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए कहा,
''भारतीय टीम विराट कोहली पर बहुत निर्भर करती है, वह अच्छी फॉर्म में है, उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी रहेगा."
Ganguly (in Sports Tak) said "Indian team depends a lot on Virat Kohli, he has been in good form, hoping he continues against Australia".
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 26, 2023
टेस्ट सीरीज में किंग कोहली निभा सकते हैं अहम रोल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इन दोनों टीमों के बीच खेला जाना लगभग तय है. ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को तैयारी के रूप में लेना चाहेंगी.
हालांकि भारत को भारत में हरा पाना कंगारूओं के लिए आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी फार्मे में चल रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 शतक जड़े हैं. जिसका फायदा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकता है.
विराट के रन बनाने से टीम को काफी स्थिरता मिलती है. जिसकी वजह से निचले क्रम के बल्लेबाजों से दबाव हट जाता है. ऐसे में गांगुली (Sourav Ganguly) के इस बयान को हलके में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि टीम इंडिया कोहली के रन बनाने पर काफी निर्भर करती है. उनकी अच्छी फॉर्म का फायदा रोहित शर्मा एंड कंपनी को मिल सकता है.