एशिया कप 2022 का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जा रहा है। 11 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए फैंस समेत क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा (Ramiz Raja) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस मैच के मजे एक साथ उठाते हुए दिखाई दिए। इन दोनों के साथ मैच देखते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Sourav Ganguly रमीज के साथ आए फाइनल मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। दुबई के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में लाखों दर्शकों का जमावड़ा जमा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा (Ramiz Raja) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस मैच के मजे एक साथ उठाते हुए दिखाई दिए। इन दोनों को साथ मैच का लुत्फ उठाते देख फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। बता दे कि भारतीय टीम घर वापिस लौट चुकी है। लेकिन सौरव (Sourav Ganguly) अब भी दुबई में ही हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हो रही है भिड़ंत
एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पांच बार की चैंपियन श्रीलंका और दो बार की चैंपियन पाकिस्तान आमने-सामने है। इस बार श्रीलंका का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और यह टीम एशिया कप जीतकर वापसी का ऐलान कर सकती है। पिछले कुछ सालों में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन काफी औसत दर्जे का रहा है। हालांकि टीम अब तक कुछ खास नजर नहीं आ रहा है।
क्योंकि टीम 58 रनों पर ही अपनी आधी विकेट गंवा चुकी थी। वहीं, टीम के कप्तान दासुन शनाका भी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए। वो महज 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूज लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं।