सौरव गांगुली का बड़ा दावा, वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, लिस्ट में भारत के 2 दुश्मन शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sourav Ganguly का बड़ा दावा, वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, लिस्ट में भारत के 2 दुश्मन शामिल

Sourav Ganguly: भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन होना है. 4 साल में 1 बार आयोजित होने वाले क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच रोमांच बना रहता है. वहीं पूर्व क्रिकेटर भी अपने अनुभव के आधर पर विश्व कप पर टिप्पणी करते हैं.

विश्व कप में अभी लगभग 3 महीने का समय है लेकिन अनुमान का दौर शुरु हो चुका कि कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल खेल सकती हैं. प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी उन 4 टीमों के नाम बताएं हैं जो सेमीफाइल खेल सकती हैं.

सौरव गांगुली ने लिए इन टीमों के नाम

Sourav Ganguly

हाल ही में अपना 51 वां जन्मदिन मनाने वाले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली 4 नहीं बल्कि 5 संभावित टीमों का नाम लिया है. सौरव गांगुली के मुताबिक, इस बार सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहुंच सकती हैं. गांगुली ने कहा कि, आप बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.

इनके बीच हो सकता है सेमीफाइनल

IND vs PAK

भारत का विश्व कप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि, वे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हो. अगर ऐसा होता है तो ये मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा और इसका रोमांच अलग ही लेवल पर होगा.

ट्रॉफी के लिए भिडे़ंगी ये 10 टीमें

Netherlands

वनडे विश्व कप के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी. जिंबाब्वे में खेले गए क्वालिफायर्स में श्रीलंका और नीदरलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व कप में जगह बनाई है. बता दें कि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड है.

ये भी पढ़ें- IPL से धक्के देकर निकाला गया बाहर, अब टीम इंडिया से भी विराट कोहली के जिगरी दोस्त का हुक्का पानी हुआ बंद

Sourav Ganguly ICC ODI World Cup 2023