Sourav Ganguly: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज शानदार तरीके से ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ़ शानदार जीत दर्ज कर अच्छी शुरुआत की है. 12 टीमों के साथ खेली जा रही सुपर 12 स्टेज में हर टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और क्रिकेट दिग्गज भी अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों को लेकर बयान देते हुए नजर आ रहे है. इसी लिस्ट में भी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों के नाम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Sourav Ganguly ने की भविष्यवाणी
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों के बारे में भी बात की. उन्होंने चार टीमों के नाम लेते हुए भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सेमी फाइनल में पहुँचने की बात कही. उन्होंने कहा,
"मेरे हिसाब से भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छी गेंदबाजी है, जो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में मदद करेगी."
उन्होंने भारत की खिताबी जीत के लिए प्रबल दावेदार बताते हुए अपने विजय अभियान को जारी रखने की बात कही. उन्होंने कहा,
‘पहले क्या हुआ, हमें उस बारे में नहीं सोचना चाहिए. भारत टूर्नामेंट जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक होगा. हमारी टीम काफी मजबूत है, टीम में बड़े हिटर हैं. टी20 क्रिकेट में फॉर्म होना बेहद जरूरी है.’
पिछले साल के फाइनलिस्ट को को रखा बाहर
गांगुली (Sourav Ganguly) ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुँचने वाली न्यूजीलैंड की टीम को इस लिस्ट में जगह नहीं दी गयी है. न्यूजीलैंड के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के भी सेमी फाइनल में जगह ना बनाने की बात कही है. गांगुली के अनुसार बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के बावजूद पाक सेमी फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी. बता दें न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया है. जबकि पाकिस्तान ने हार के बावजूद अच्छी बल्लेबाजी की. इसके अलावा इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी.
कोहली के दम पर बचा भारत के सम्मान
IND vs PAK मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सस्ते में पवेलियन लौटाया. इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने अर्ध शतकीय पारी के साथ पारी को संभाला. उन्होंने 51 रन बनाये. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाजी कर सका और टीम 159 का स्कोर ही बना सकी. भारत की तरफ से अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट अपने नाम किये.
160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे. सूर्यकुमार से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी एक चौका लगाकर आउट हो गये. तालमेल की कमी से अक्षर पटेल भी रन आउट हो गये. इसके बड़ा हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलवाई.