टी20 विश्वकप में विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। भारत इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले जीत कर अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। इन दोनो मुकाबलो में जीत का श्रेय पूर्व कप्तान विराट कोहली की लाजवाब फॉर्म को माना जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाकर विश्व कप जीतने की हुंकार भर दी है। वहीं कोहली को लेकर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगूली (Sourav Ganguly) ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसे जान कर हर कोई हैरान रह गया है। आईए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा-
Sourav Ganguly ने जमकर की कोहली की तारीफ
सौरव गांगूली (Sourav Ganguly) ने जबसे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तब से वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगे है। वहीं उनका एक ट्विट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए थक नहीं रहे है। उन्होंने कहा कि, "विराट कोहली एक ऑल-टाइम महान खिलाड़ी हैं"। उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद फैंस को एक बार फिर कोहली और गांगूली (Sourav Ganguly) के बीच का विवाद याद आ गया है।
कोहली और Sourav Ganguly के आपसी रिश्तो में आई खटास
बता दे कि बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर गांगूली (Sourav Ganguly) और कोहली के बीच अनबन की खबरे चल रही थी। दरअसल, कोहली भारतीय टीम के वनड़े और टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ कर सिर्फ टेस्ट मैच की कप्तानी करना चाहते थे। लेकिन उनके इस फैसले को गांगूली द्वारा नकार दिया गया था। जिसके बाद इन दोनो के बीच के सबंधो में खटास आ गई थी। लेकिन आज गांगूली आज कोहली फॉर्म की जमकर तारीफ रहे है।
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका से टी20 वर्ल्डकप में मिली हार
इसके साथ ही बात की जाए टी20 विश्वकप 2022 में भारत के सफर की तो टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जहां उन्हें 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।