विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को सौरव गांगुली ने टेस्ट में माना बेस्ट, फैंस को नहीं होगा यकीन

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को सौरव गांगुली ने टेस्ट में माना बेस्ट, फैंस को नहीं होगा यकीन

विराट कोहली (Virat Kohli) को मौजूदा समय में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो या कोई भी पैमाना हो विराट हर अवसर पर खरे उतरे हैं। साल 2020 से लेकर 2022 तक 3 साल उनके करियर के लिहाज से बेहद खराब रहे लेकिन उसमें भी उन्होंने कई खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया। इस दौरान उनके और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच तल्ख रिश्ते भी सामने आए थे। अब सौरव ने एक और ऐसा बयान दिया है जो संभवतः विराट को पसंद नहीं आएगा।

Virat Kohli को नहीं पसंद आएगी गांगुली की ये बात

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली अपने मुखर अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
  • मैदान के अंदर हो या बाहर सौरव ने अपने तेवर से सभी का दिल जीता है।
  • उन्होंने अपनी कप्तानी के दौराव भारत को वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और जहीर खान जैसे नायाब हीरे दिए हैं।
  • अब सौरव गांगुली ने एक और खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। लेकिन हो सकता है कि ये बात विराट (Virat Kohli) को नागवार गुजरे।

यह भी पढ़ें - केएल राहुल की वापसी ने इस धाकड़ बल्लेबाज का तबाह किया करियर, अब बेंच पर बैठे गुजारनी पड़ेगी सीरीज

सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी का बताया सबसे महान

  • दरअसल, क्रिकेट की दुनिया में मौजूदा समय में खिलाड़ियों के बीच सबसे महान बनने की जंग है।
  • अमूमन ये विराट कोहली (Virat Kohli), जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के बीच नजर आती है। लेकिन सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।
  • पूर्व कप्तान ने हाल ही में एक प्रोफेशनल समारोह में कहा था कि

"मैं ऋषभ पंत को टेस्ट के सबसे महान बल्लेबाजों में देखता हूं। उन्होंने भारत को विदेशी सरजमीं पर जो ख्याति दिलाई है वो अब तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है।"

टेस्ट में बेस्ट नहीं Virat Kohli

  • सब सौरव गांगुली के इस बयान को विराट कोहली (Virat Kohli) से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
  • क्योंकि हाल में विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ों को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है। उन्होंने 113 पारियों में 8848 रन बनाए हैं, वहीं उनके प्रतिस्पर्धी जो रूट 146 टेस्ट मैचों में 12402 रन बना चुके हैं।
  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी 33 टेस्ट की 56 पारियों में 2271 रन बना लिए हैं।
  • अभी उनके करियर में 10 साल का समय और शेष है अगर पंत अपनी फिटनेस पर इसी तरह काम करते रहे तो वो विराट कोहली (Virat Kohli) से टेस में आगे निकलने का दम रखते हैं।

यह भी पढ़ेंबांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की 11 घोषित, कोहली-पंत की वापसी, तो बेंच पर बैठेंगे ये 2 युवा

joe root rishabh pant Virat Kohli. Sourav Ganguly