ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया के फेल होने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, रोहित-द्रविड़ की जोड़ी को दी फाइनल वार्निंग!
Published - 23 Sep 2022, 01:22 PM

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा है. एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबलों से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I तक भारत ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई है. ऐसे में अक्टूबर में होने वाले T20 विश्वकप को लेकर भी टीम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. टीम का हालिया प्रदर्शन देखकर अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी अपनी चिंता ज़ाहिर की है. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी बड़ा बयान दिया है.
Sourav Ganguly ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि टीम बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. जिस पर अब सौरव ने भी अपनी चिंता ज़ाहिर की है. लेकिन उन्हें दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी पर भी पूरा भरोसा है. गांगुली (Sourav Ganguly) ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि,
‘‘मुझे यकीन है कि रोहित और राहुल द्रविड़ इसे लेकर चिंतित होंगे कि हमने बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इस पर बात की जायेगी.’’
बता दें कि भारतीय टीम आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए टीम में काफी ज़्यादा बदलाव कर रही है और अलग-अलग कॉम्बिनेशन से हर मुकाबले में उतर रही है. यह भी एक बड़ा कारण है जो टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर रहा है.
कप्तान रोहित शर्मा का किया समर्थन
35 वर्षीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को विराट कोहली के बाद टीम का नियमित कप्तान बनाया गया है. रोहित भारतीय टीम का अब तीनों फॉर्मेट में नेतृत्व करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि अगर एशिया कप 2022 को छोड़ दें तो हिटमैन का प्रदर्शन बतौर कप्तान गज़ब का रहा है. ऐसे में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला T20I हारने के बाद भी गांगुली ने रोहित शर्मा का समर्थन किया है. उन्होंने (Sourav Ganguly) कहा कि,
‘‘रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत 80 के करीब है. भारत ने पिछले तीन चार मैच हारे हैं लेकिन उससे पहले 35-40 मैचों में से पांच या छह ही गंवाये."
बहरहाल, भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 23 सितंबर को 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल कर ज़रूर श्रृंखला को 1-1 से बराबर करना चाहेगी.