Sourav Ganguly: अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई अक्ष्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान आया है. उन्होंने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट की ओर से इंग्लैंड में होने वाली टी20 सीरीज से वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनाव की संभावना जताई है. उनका कहना है कि आगामी वर्ल्ड कप में ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेंगे. इस बारे में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने क्या कुछ संकेत दिए हैं आइये जानते हैं इस खबर के जरिए...
टी-20 विश्व कप से पहले Sourav Ganguly ने दिया बड़ा बयान
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है और भारत इसकी तैयारी को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी. इस सीरीज में टीम के मुख्य खिलाड़ी भी होंगे. लेकिन, उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका गया है.
केएल राहुल के इंजर्ड होने की वजह से अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को आजमाया गया है. आयरलैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को मेजबानी सौंपी गई है. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि विश्व कप के संभावित खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से खेलेंगे.
इंग्लैंड के दौरे से चुनी जाएगी विश्व कप के लिए टीम
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से जब सवाल किया गया कि क्या आईसीसी इवेंट के साल में खिलाड़ियों को रोटेट करना सही ऑप्शन है. तो इसके जवाब में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,
''राहुल द्रविड़ इस चीज पर नजर बनाए हुए हैं. वह कुछ स्टेज पर एक सैटल खिलाड़ियों के साथ खेलने की प्लानिंग बना रहे हैं. शायद अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे से. हम उन खिलाड़ियों के साथ खेलना शुरू करेंगे, जिनके अक्टूबर में टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना है."
BCCI अध्यक्ष ने दिए बड़े संकेत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही युवा भारतीय टीम ने भी अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद टीम ने लगातार 2 मैच में जीत दर्ज कर जबरदस्त कमबैक किया है. आखिरी मैच रविवार को खेला जाना है. वहीं इंग्लैंड दौरे पर एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाने हैं.
लेकिन, उससे पहले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जो बयान जारी किया है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरयलैंड के बाद इंग्लैंड के लिए एक ऐसी टीम जाएगी जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेल सकती है.