"उसे पता है बड़े टूर्नामेंट कैसे जीता जाता है", सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा पर जताया भरोसा, वर्ल्ड कप जीतने की कर दी भविष्यवाणी

Published - 29 Oct 2022, 06:01 AM

Ganguly Rohit Sharma Virat Kohli

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। बैक टू बैक दो जीत के बाद टीम ग्रुप बी में पहले नंबर पर काबिज हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 ट्रॉफी को जीतने लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। साथ ही उन्होंने (Sourav Ganguly) रोहित शर्मा की तारीफ भी की है।

Sourav Ganguly ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे

Rohit Sharma

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले ही फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम इस साल का खिताब अपने नाम कर ले। टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 विश्वकप की ट्रॉफी साल 2007 में एमएस धोनी की अगुवाई में हासिल की थी।

इसके बाद से टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी। ऐसे में फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीत सकते हैं। इसी बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,

"रोहित शर्मा जानते हैं कि बड़े टूर्नामेंट्स कैसे जीतने हैं। उन्होंने आईपीएल के खिताब भी अपने नाम किए हैं। इसलिए उम्मीद है कि वह इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लें।"

टीम इंडिया जीत सकती है T20 WC 2022 की ट्रॉफी

IND vs NED 2022 All Stats

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस साल ट्रॉफी जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। 2021 में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल तक ही नहीं पहुंच सकी थी। हालांकि इस साल टीम काफी शानदार लय में नजर आ रही है।

भारत ने टूर्नामेंट के दो मुकाबले खेल लिए हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत रोहित शर्मा एंड कंपनी की हुई। टूर्नामेंट में टीम शानदार लय में नजर आ रही है। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी फॉर्म में वापिस आ चुके हैं। उनका बल्ला विरोधी टीम के खिलाफ जमकर गरज रहा है। ऐसे में संभावना है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर सके।

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Sourav Ganguly
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर