IPL 2023 में बीच सीजन ही हो जाएगी ऋषभ पंत की एंट्री! खुद सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023 में बीच सीजन ही हो जाएगी Rishabh Pant की एंट्री! खुद सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है, इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजुदगी में खेलते हुए नज़र आने वाली है. गौरतलब है कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत कुछ महीने पहले सड़क हादसे का शिकार हो गए थें और इसलिए वह इस साल दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं इस बार दिल्ली का कप्तान डेविड वॉर्नर को बनाया गया है जबकि उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है.

मिलने की जताई इच्छा

publive-image

गौरतलब है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटने के बाद सौरव इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं उन्होंने ऋषभ पंत से मिलने की इच्छा जताई है और कहा कि पंत को जितना समय ठीक होने के लिए लगे उन्हें लेना चाहिए. हालांकि सौरव ने कहा कि "ऋषभ पंत की कमी इस साल पूरी टीम को खलेगी. वहीं गांगुली ने कहा कि हम वॉर्नर के साथ काम करने के लिए काफी बेताब हैं. क्योंकि उन्होंने साल 2016 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैपिंयन बनाया था."

30 दिसंबर को हुआ था हादसा

publive-imageगौरतलब है कि 30 दिसंबर साल 2022 को पंत का एक सड़क दुर्घटना में चोट लग गई थी.दरअसल पंत दिल्ली से अपने गांव रूड़की जा रहे थें. दिल्ली-देहरादून राजमार्ज पर ये हादसा पेश हुआ था. पंत की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी और उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद अभी तक पंत मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं.

वार्नर ने भी की ठीक होने की कामना

publive-imageदिल्ली के मौजुदा कप्तान वॉर्नर ने भी ऋषभ पंत के ठीक होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि हमें इस साल आपकी कमीं काफी खलेगी. हम हर सीज़न प्रेरित होते हैं लेकिन इस साल आपकी गैरमौजुदगी में हम आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के लिए काफी उत्सुक हैं. वहीं डेविड ने कहा कि डीसी फैमली की ओर से हम आपकी जल्द ही ठीक होने की कामना करते हैं.

यह भी पढ़े: साल 2022 में खेले गए 13 क्रिकेट मैच थे पूरी तरह फिक्स, जानिए इसमें भारत के कितने मुकाबले शामिल

rishabh pant dc IPL 2023