जयपुर और रांची में न्यूजीलैंड को पटखनी देने के बाद अब टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां उसका लक्ष्य कीवी टीम का सूपड़ा साफ करने पर होगा। बतौर नियमित टी-20 कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की यह पहली सीरीज है, जिसमें पहले दोनों मैचों में उन्होंने टॉस जीते हैं। इससे उन्हें हालात का फायदा उठाने में मदद मिली है, साथ ही गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दोनों टीमों को ओस को लेकर सावधान किया है।
तीसरे मैच में कुछ ऐसा होने वाला है पिच का हाल
गांगुली ने शुक्रवार को पिच को करीब से देखा और क्यूरेटर सुजान मुखर्जी और 'कैब' अध्यक्ष अविषेक डालमिया से बात की। टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों की तरह ही इस मैच में भी ओस शाम साढ़े सात बजे के बाद पड़ने की संभावना है। इसके अलावा इस मैच में भी ओस का प्रभाव कम करने के लिए खास तरह के स्प्रे का इस्तेमाल किया जाएगा।
गांगुली का मानना है कि तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान ड्यू फैक्टर काफी प्रभावी रह सकता है। ईडन गार्डन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा, ''मैच के लिए काफी शानदार पिच है, जैसा कि अक्सर ईडन गार्डन्स में किसी मुकाबले के लिए दी जाती है। मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है और अब देखना होगा कि क्या होता है।''
पिच को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष ने दी सलाह
बता दें कि रोहित ने ईडन गार्डन्स पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रन बनाए थे और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज को 3-0 के अंतर से जीतना उनके लिए सोने पे सुहागा होगा। इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ को इस तरह की शानदार जीत के बाद नई भूमिका में ढलने में मदद मिलेगी। इसके एक सप्ताह के भीतर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।
रोहित और द्रविड़ अब रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर परखना चाहेंगे। छठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और इशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे।