विराट-रोहित की फॉर्म पर Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, लगातार खराब प्रदर्शन पर दे दिया ऐसा बयान
Published - 16 May 2022, 06:07 AM

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम के इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की चल रही लगातार खराब फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पिछले कुछ महीनों से ये दोनों ही दिग्गज बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं और औने-पौने गेंदबाजों के सामने भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं. अब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इन दोनों की फॉर्म पर अपना पक्ष रखा रहा है.
गांगुली को नहीं है आउट ऑफ फॉर्म चल रहे इन 2 खिलाड़ियों की चिंता
दरअसल बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कोहली और हिटमैन की खराब फॉर्म से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. इसकी वजह वर्ल्ड कप है, जिसके आगाज में अभी वक्त बाकी है. ऐसे में गांगुली का मानना है कि दोनों वक्त रहते ही फॉर्म में वापसी कर सकते हैं.
इस बारे में मिड डे से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर बात की और अपने बयान में कहा,
"मुझे रोहित और विराट के खराब फॉर्म की चिंता बिल्कुल भी नहीं है. वो बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और काफी बड़े प्लेयर हैं. वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है और मुझे पूरा भरोसा है कि टूर्नामेंट से पहले ये प्लेयर बेहतरीन फॉर्म में आ जाएंगे."
ऐसा रहा है कोहली और रोहित शर्मा का इस सीजन बल्लेबाजी का हाल
विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में उन्होंने बल्ले से काफी ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है जो अब फैंस के लिए ही नहीं बल्कि कई क्रिकेट पंडितों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने अब तक 13 मैचों में सिर्फ 236 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 19.67 और स्ट्राइक रेट 113.46 का रहा है. कोहली के बल्ले से इस सीजन सिर्फ एक अर्धशतक आया है.
हैरानी की बात तो यह है कि विराट आईपीएल 2022 में 3 बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. वहीं रोहित शर्मा की भी हालत कुछ इसी तरह है जिसे बयां कर पाना मुश्किल है. उन्होंने 12 मैचों में महज 18.17 की औसत और 125.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए है. एक बार उन्हें डक पर आउट होना पड़ा जबकि 5 बार दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. इतना ही नहीं हिटमैन के बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं आई है. इसके बावजूद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का ये कॉन्फिडेंस इन दोनों के कितना काम आता है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.
Tagged:
Sourav Ganguly