सौरव गांगुली ने की केएल राहुल की जमकर तारीफ, विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दी सलाह

Published - 08 Nov 2020, 09:35 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन जरुर खत्म होने की कगार पर है. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया. वहीं वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं. इसी बीच उनकी प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार उनके लेकर ये बात कही.

केएल राहुल से प्रभावित नजर आए सौरव गांगुली

KL-Rahul-and-Sourav-Ganguly - समाचार नामा

किंग्स इलेवन के पंजाब के कप्तान केएल राहुल की कप्तानी से प्रभावित होकर गांगुली का मानना है कि कर्नाटक का यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए बना है. उन्होंने इंडिया टुडे से एक कार्यक्रम में कहा कि

"मैं एक क्रिकेटर के तौर पर कह रहा हूँ कि मेरे पास टेस्ट मैचों के लिए लोकेश राहुल के लिए काफी समय है. टीम में हालांकि कौन रहेगा और कौन नहीं, यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है. किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह मेरा मानना है कि राहुल ऐसे खिलाड़ी है जो हर फॉर्मेट में योगदान दे सकते हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि वह भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान देंगे, जो महत्वपूर्ण है."

कोहली को विदेश सरजमीं में जीतना जरुरी- गांगुली

Virat Kohli hasn't been tested as a captain: Sourav Ganguly

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बार फिर दोहराया कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को एसईएनए देशों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. सौरव गांगुली ने कहा कि

"विराट को यह समझना होगा कि भारत से बाहर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला ( 2018-19 ) अपने नाम की थी लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड ( दोनों 2018) और न्यूज़ीलैंड ( 2020 ) में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था."

केएल राहुल ने इस सीजन किया शानदार प्रदर्शन

IPL 2020 Updated Points Table, New Orange Cap And Purple Cap Holders After Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore, Match 6 in Dubai | IPL 2020 Points Table | IPL 2020

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम के साथ मिलकर आईपीएल के इस सीजन में फाइनल तक की रेस में पहुँचने की काफी कोशिश की. लेकिन वो इस दौरान असफल नजर आए.

लेकिन उन्होंने इस सीजन में एक रिकॉर्ड अभी तक बरकरार रखा है वो कि उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 670 रन बनाए है. जो इस सीजन के सबसे ज्यादा रन, साथ ही उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.

वहीं अगर उनके बाद किसी खिलाड़ी की बात करे जिन्होंने इस सीजन में उनके बाद सबसे ज्यादा रन बनाए है तो वो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल है जिन्होंने 473 लगाए है, उनके नाम भी 5 अर्धशतक शामिल है.