"गावस्कर-कुंबले और द्रविड़ के समय से चला आ रहा है..." IPL मीडिया राइट्स पर ये क्या बोल गए सौरव गांगुली

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sourav Ganguly latest statement

Sourav Ganguly: 2 दिन तक चली आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी में बीसीसीआई को जबरदस्त फायदा हुआ है. 5 साल के लिए बिके इन राइट्स ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मालामाल कर दिया है. इस बार इसकी कीमत 48,390 करोड़ रुपए पहुंची है. एक मुकाबले के तौर पर देखें तो आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई.

लेकिन, इस मसले पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं और बोर्ड की कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. इनका मानना है कि इससे खिलाड़ियों पर असर पड़ने वाला है. इस मसले को बढ़ते देख बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मीडिया राइट्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी

 Sourav Ganguly On IPL Media Rights

दरअसल आईपीएल मीडिया राइट्स के बिकने के बाद कई कई लोगों का ऐसा मानना है कि अब ज्यादातर प्लेयर्स सिर्फ पैसों के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. वहीं, कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि अब प्लेयर्स पर पहले मुकाबले ज्यादा पैसे लुटाए जाएंगे. लेकिन,  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा,

''मीडिया राइट्स बेचकर हमने जरूर रिकॉर्ड डील हासिल की है. लेकिन, मैं आपको एक बात साफ कह देना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी पैसों के लिए नहीं खेलते हैं. सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ के समय से ही ऐसा रहा है. अपने देश और आईपीएल के लिए खेलना खिलाड़ियों के लिए एक गर्व की बात होती है. मीडिया राइट्स से हमने भले ही बड़ी रकम हासिल की है, लेकिन इसका असर खिलाड़ियों पर नहीं होगा.''

मीडिया राइट्स से मिले पैसों का कहा होगा इस्तेमाल, गांगुली ने किया खुलासा

 Sourav Ganguly Latest Interview

आपको बता दें कि बीसीसीआई की हर एक गेंद से लगभग 49 लाख रुपये की कमाई करेगा. वहीं, हर ओवर से करीब 2.95 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलेगी. यह आंकड़े अगर मैच तक पहुंचते हैं तो बोर्ड हर आईपीएल मैच से करीब 114 करोड़ रुपये वसूलेगा. इस सिलसिले में बात करते हुए गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा,

''हमारे पास भारतीय क्रिकेट को मजबूत करने के लिए बेहतरीन अवसर हैं. नीलामी के पैसों से निचले स्तर तक ज्यादा मजबूती से काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता हर आयु वर्ग ग्रुप के साथ महिला खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने की है. खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाएंगे और देशभर के स्टेडियम को आधुनिक बनाने की योजना है. पहले ही घरेलू क्रिकेट में मैच फीस को हम दोगुना कर चुके हैं. आगे भी उसमें सुधार किया जाएगा.''

ब्रॉडकास्टर को अध्यक्ष ने दी बधाई

saurav ganguly congratulates the IPL broadcaster

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मीडिया राइट्स पर कहा कि बोर्ड दो साल से इस तैयारी में जुटा हुआ था. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,

''हमें हवा का रूख पता है. उसे हमने बेहतरीन तरीके से किया. यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार साल रहा है. स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में हमने आईपीएल का भव्य आयोजन किया. मैं उन ब्रॉडकास्टर को बधाई देना चाहता हूं जो हमारे साथ जुड़े हैं.'' 

Sourav Ganguly IPL Media Rights