सचिन तेंदुलकर, द्रविड़ और अजहरुद्दीन से अपनी तुलना पर खुलकर बोले सौरव गांगुली, जानिए क्या कहा?

Published - 12 Jun 2022, 11:25 AM

Sourav ganguly said never competed with sachin-azharuddin-rahul dravid

Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सबसे आक्रामक भारतीय कप्तानों में शुमार हैं. जिन्होंने अपने नेतृत्व में न सिर्फ भारतीय टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया बल्कि अपनी लीडरशिप में कई खिलाड़ियों के टैलेंट को देख उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका भी दिया और दे रहे हैं.

सौरव गांगुली की तरह ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों ने भी एक अलग ही छाप छोड़ी है. हाल ही में इन तीनों खिलाड़ियों से कॉम्पटीशन को लेकर क्या माहौल रहता था इसे लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष (Sourav Ganguly) ने बड़ा खुलासा किया है.

इन दिग्गजों के साथ कॉम्पटीशन को लेकर अध्यक्ष ने दिया बयान

 Sourav Ganguly Latest Interview

बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली ने सचिन, द्रविड़ और अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स इंडिया लीडरशिप काउंसिल की ओर से आयोजित किए गए एक इवेंट में कहा कि उन्होंने कभी भी सचिन, अजहरुद्दीन या द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ मुकाबला या अपनी तुलना करने का प्रयास किया.

इस बारे में बात करते हुए Sourav Ganguly ने कहा,

'एक कप्तान और एक लीडर में अंतर होता है. आपने सीनियरों और युवाओं को आपके नेतृत्व में कैसे विश्वास दिलाया इसमें अंतर होता है. मेरे लिए मैदान पर कप्तानी करना और टीम तैयार करना, दोनों ही अलग था. चाहे मैंने सचिन, अजहर या द्रविड़ के साथ काम किया हो, लेकिन मैंने उनके साथ कॉम्पटीशन नहीं की. ये करने बजाय मैनें उनका सपोर्ट किया और अपनी जिम्मेदारी निभाई.'

महान खिलाड़ियों को लेकर पूर्व कप्तान कही ये बात

Sourav Ganguly

इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को अब भी भारत के बेस्ट कप्तानों में से एक माना जाता है. बीसीसीआई अध्यक्ष का कहा है कि उन्होंने महान खिलाड़ियों के साथ खेला है जो किसी भी समय देश की कप्तानी कर सकते थे. इस बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा,

'मैंने समय के साथ क्रिकेट का वास्तविक बदलाव भी देखा है. अलग-अलग मानसिकता वाले लोग थे और मुझे बहुत पहले ही एहसास हो गया था कि टीम के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. लेकिन, बिना जोखिम के प्रतिभा कुछ भी नहीं है. मेरे साथ कुछ महान खिलाड़ी थे, जो किसी भी समय टीम के कप्तान बन सकते थे. मैं भाग्यशाली हूं कि उन महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला.'

Tagged:

Sourav Ganguly Rahul Dravid sachin tendulkar Mohammad Azharuddin