'IPL में बायो-बबल्स की आवश्यकता नहीं हो सकती', गांगुली ने बताया कब तक बायो-बबल में खेलेंगे खिलाड़ी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly: आईपीएल 2022 का आयोजन कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए भारत में किया जा रहा है. जिसके चलते सिर्फ महाराष्ट्र के चार मैदान ही आईपीएल के 15वें संस्करण के लीग स्टेज मुकाबलों की मेज़बानी कर रहे हैं. वहीं सभी टीमों के खिलाड़ी भी पूरी तरह से बायो बबल में है. वहीं अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि अगर इसी तरह से कोविड के मामलों में गिरावट आती रही तो खिलाड़ियों को बायो बबल से भी निकाल दिया जाएगा.

Sourav Ganguly ने बायो बबल को लेकर दिया बड़ा बयान

Sourav Ganguly - BCCI President

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में अपने दिए बयान में कहा है कि अगर कोरोना के मामलों में इसी तरह से गिरावट आती रही तो आने वाले समय में आईपीएल में बायो बबल की ज़रूरत नहीं होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोविड कम से कम आने वाले 10 साल तक रहने वाला है. सौरव (Sourav Ganguly) ने न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए कहा,

"अगर देश में कोविड के मामले नहीं बढ़ते हैं, तो आईपीएल में बायो-बबल्स की आवश्यकता नहीं हो सकती है. लेकिन, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वे कब तक एक ही स्थान पर खेल पाएंगे। कोविड यहां है, यह लगभग 10 साल तक रहेगा, इसलिए हमें इसके साथ रहना होगा."

आईपीएल 2022 में देखने को मिले कोविड मामले

IPL 2022 Covid Cases

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में कोरोना प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से ध्यान रखने के बावजूद भी कोरोना के मामले देखने को मिले. बता दें कि हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खेमें में कोरोना मामले सामने आए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श और न्यूज़ीलैंड के टिम साइफर्ट समेत सपोर्ट स्टाफ के अन्य मेंबर भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे.

जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स के दो मैचों के वेन्यू में बदलाव देखने को मिला था. पुणे के एमसीए स्टेडियम में होने वाले दिल्ली के दोनों मुकाबले कोविड मामलों की वजह से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए. बहरहाल, दिल्ली के मिचेल मार्श और टिम साइफर्ट समेत फ़िज़ियो पैट्रिक फरहार्ट की अब कोरोना रिपोर्ट्स नेगटिव आ गई हैं और यह अब टीम के साथ बायो बबल में एक बार फिर जुड़ गए हैं.

Sourav Ganguly bcci IPL 2022 Bio-Bubble