Sourav Ganguly ने साल 2022 में टीम इंडिया के बदलते कप्तानों पर बयान दिया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है? आजकल ये सवाल मार्केट में खूब धूम मचाए हुए हैं। क्योंकि बड़े से बड़े ज्ञानी भी इसका जवाब नहीं दे सकते हैं। साल 2022 की शुरुआत में जब से विराट कोहली ने T20I और टेस्ट में कप्तानी का पद छोड़ा है।
टीम इंडिया के कप्तान का पद एक म्यूजिकल चेयर की तरह दिख रहा है। रोहित शर्मा को कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया गया था, लेकिन ज्यादातर मौकों पर या तो वे चोटिल होते रहते हैं या फिर उन्हें आराम दिया जाता रहा है। आलम ये है कि साल 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी 7 खिलाड़ी कर चुके हैं।
वेस्टइंडीज ODI सीरीज में शिखर धवन करेंगे कप्तानी
हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहे वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया था। सभी कायसों और विचारों के परे बीसीसीआई ने शिखर धवन को इस टीम का कार्यवाहक बना दिया। जिसकी वजह ये रही कि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों को ब्रेक दिया गया है। इसके बाद से बीसीसीआई की ट्रोलिंग शुरू हुई तो खुद अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को इस मामले पर चुप्पी तोड़नी पड़ी।
Sourav Ganguly ने बताई लगातार कप्तान बदलने की वजह
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि इतने महीनों में कप्तान बदलना 'आदर्श नहीं' है, लेकिन 'अपरिहार्य' स्थितियों को प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने खिलाड़ियों के कार्यभार को मैनेज करने के लिए इसे उचित कदम बताया क्योंकि इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल बेहद व्यस्त है। सौरव ने कहा,
“मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि इतने कम समय में अलग-अलग कप्तानों का होना आदर्श नहीं है, लेकिन यह एक अपरिहार्य स्थिति के कारण हुआ है। जैसे रोहित दक्षिण अफ्रीका में सफेद गेंद में नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन दौरे से पहले चोटिल हो गए। इसलिए हमारे पास केएल (राहुल) एकदिवसीय मैचों में उपलब्ध थे और फिर इस हालिया दक्षिण अफ्रीका घरेलू श्रृंखला के लिए केएल सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले चोटिल हो गए थे।
साल 2022 में इन 7 खिलाड़ियों ने की टीम इंडिया की कप्तानी
इसी बीच हर सीरीज के साथ लगातार बदल रहे कप्तानों की वजह से सवाल उठता है कि भारतीय क्रिकेट किस दिशा की ओर बढ़ रहा है। हर खिलाड़ी कप्तान के तौर पर एक अलग सोच और विचार धारा के साथ टीम को चलाने की कोशिश करता है। ऐसे में जरूरत से ज्यादा कप्तानी के विकल्प असमंजस की स्थिति पैदा कर सकते हैं। बहरहाल साल 2022 में टीम इंडिया के कप्तानों की लंबी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट - विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका वनडे - केएल राहुल
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज - रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका T20Is - ऋषभ पंत
आयरलैंड T20Is - हार्दिक पांड्या
इंग्लैंड रिशेड्यूल टेस्ट मैच - जसप्रीत बुमराह
वेस्टइंडीज वनडे - शिखर धवन