Sourav Ganguly ने खरीदा करोड़ों की कीमत वाला आलीशान घर, 48 साल पुरानी हवेली छोड़ते समय हुए भावुक

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sourav Ganguly New Expensive House

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया के तमाम क्रिकेट बोर्ड में सबसे अमीर है, इसके चलते बोर्ड से जुड़े सभी लोगों के पास दौलत-शोहरत की कोई कमी नहीं है। बीसीसीआई के मौजूदा समय के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शाही अंदाज में जीवन बिताने के लिए जाने जाते हैं। बंगाल में गांगुली का परिवार सबसे अमीर परिवारों में से एक है। अब सौरव गांगुली ने करोड़ों की कीमत वाला एक और आलीशान घर खरीदा है।

Sourav Ganguly ने खरीदा 40 करोड़ रुपए का घर

Ganguly Says Aus Proposal of 5 Tests vs India Won't be Possible

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोलकाता के सबसे पौष इलाके में एक आलीशान घर खरीदा है। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई प्रमुख के द्वारा खरीदे गए इस घर की कीमत कुल 40 करोड़ रुपये हैं। इस घर में रहने के लिए गांगुली ने अपनी पुशतैनी हवेली को छोड़ने का फैसला किया है। ये हवेली उनके पिता चंडीदास गांगुली ने बनवाई थी जो कि प्रिन्ट का काम किया करते थे। उस समय गांगुली परिवार की ये हवेली सबसे महंगी हवेलियों में से एक थी।

Sourav Ganguly पुशतैनी हवेली छोड़ते समय हुए भावुक

Sourav Ganguly in hospital after suffering 'mild cardiac arrest' - The Week

गांगुली ने अपने जीवन के 48 साल बिताने के बाद एक आलीशान घर खरीदने के बाद इस हवेली को छोड़ने का फैसला किया है। द टेलीग्राफ को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) घर छोड़ने के बाद भावुक भी नजर आए। उन्होंने कहा,

"मैं अपना नया घर खरीदकर काफी खुश हूं। मेरा मानना है कि शहर के बीच में रहना आरामदायक है और जहां मैं 48 साल से रह रहा हूं उस जगह को छोड़ना काफी मुश्किल है।"

Sourav Ganguly ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को किया था जीवित

Former Indian Cricket Captain Sourav Ganguly Turns 46, Twitterati Wishes Ganguly Happy Birthday | India.com

सौरवा गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख बनने से पहले टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2003 में विश्वकप फाइनल खेला था। साथ ही गांगुली को भारतीय क्रिकेट कि शक्ल सूरत को बदलने का श्रेय दिया जाता है।

इसके साथ ही सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने 146 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। जिसमें से उन्हें 76 मुकाबलों में जीत नसीब हुई थी। वहीं 49 टेस्ट मैचों में गांगुली 21 टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो पाए थे।

Sourav Ganguly bcci Sourav Ganguly Latest News Sourav Ganguly Latest