Vaibhav Suryavanshi से मिले सौरव गांगुली, बोले- 'तुम्हें खेलने की कोई जरूरत नहीं इसलिए तुम वो करो ही मत जो...'

Published - 06 May 2025, 12:25 PM | Updated - 06 May 2025, 12:27 PM

Sourav Ganguly Meet 14 Year Old RR IPL Sensation Vaibhav Suryavanshi Said I Have Seen Your Game There No Need To Change

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिग्गजों की तारीफें हासिल की है। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है। अपने डेब्यू सीजन के तीसरे मैच में शतक लगाकर बल्लेबाज ने सभी की तारीफें हासिल की। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वैभव से मुलाकात की और उनकी खूब बल्लेबाजी की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ी को गुरु मंत्र भी दिया।

सौरव गांगुली ने Vaibhav Suryavanshi को दिया गुरुमंत्र

Sourav Ganguly Meet 14 Year Old RR IPL Sensation Vaibhav Suryavanshi Said I Have Seen Your Game There No Need To Change 1

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया। अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वैभव सूर्यवंशी ने मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को गुरुमंत्र भी दिया। उन्होंने वैभव सूर्यवंशी से कहा कि "मैंने तुम्हारा खेल देखा है, जैसे तुम निडर होकर खेलते हो, वैसे ही खेलते रहो। तुम्हें अपना अंदाज़ बदलने की ज़रूरत नहीं है। तुम्हारे पास ताकत है, वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है।"

गुजरात टाइटंस के खिलाफ जड़ा था शतक

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाया था। अपने डेब्यू सीजन के तीसरे मैच में ही खिलाड़ी ने शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था। जहां पर खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था।

खिलाड़ी ने पहले मैच में 34 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वो आरसीबी के खिलाफ 16 रनों पर आउट हो गए थे। लेकिन फिर गुजरात के खिलाफ बल्लेबाज ने 101 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद से खिलाड़ी का बल्ला खामोश है। वो मुंबई के खिलाफ जीरो पर और केकेआर के खिलाफ 4 रनों पर आउट हो गए थे।

1.1 करोड़ में लगी थी खिलाड़ी की बोली

राजस्थान रॉयल्स ने युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को 1.1 करोड़ की कीमत के साथ मेगा ऑक्शन में अपने साथ शामिल किया था। बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी ने अपनी क्रिकेट जर्नी समस्तीपुर की कादमी से शुरू की थी। जहां पर उन्हें पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा से प्रशिक्षण मिला। फिर बल्लेबाज ने सिर्फ 12 साल की उम्र मे ही बिहार की रणजी टीम के लिए डेब्यू किया और साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा टेस्ट में शतक जड़ा। अब आईपीएल में शतक लगाकर उन्होंने दिग्गजों की तारीफें हासिल कर ली हैं।

ये भी पढ़ें- "मैं अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा..", Virat Kohli ने क्रिकेट का किंग बनने से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, इस दिग्गज ने किया खुलासा

Tagged:

Vaibhav Suryavanshi Sourav Ganguly IPL 2025 KKR vs RR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.