सौरव गांगुली की एक गलती ने इस कंपनी का बिठा दिया भट्ठा! खुद ही खोल डाली 'मेगा ब्लॉकबस्टर' की पोल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sourav ganguly copy paste post reveals the secret rohit sharma mega blockbuster

क्रिकेट और बॉलीवुड फैंस बीते गुरुवार से ही इस बात को लेकर काफी परेशान और असमंजस में थे कि आखिर ये 'मेगा ब्लॉकबस्टर' है क्या? सब ये पता करने में लगे ही थे कि इस बीच पूर्व खिलाड़ी Sourav Ganguly की एक छोटी सी गलती ने फैंस के इन सवालों पर विराम तो लगा ही दिया है, लेकिन एक कंपनी को तगड़ा झटका दे दिया है। दरअसल 1 सितंबर को क्रिकेट जगत के रोहित शर्मा और सौरव गांगुली समेत बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार्स ने 'मेगा ब्लॉकबस्टर' नाम एक प्रोजेक्ट का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था।

Sourav Ganguly से हुआ कॉपी-पेस्ट का बड़ा ब्लंडर

Rohit Sharma

दरअसल हुआ कुछ यूं कि दीपिका पादुकोण, कार्थी और रश्मिका मंदाना, कॉमेडियन कपिल शर्मा और क्रिकेटर्स सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और रोहित शर्मा जैसी कई हस्तियों ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का पोस्टर साझा किया।

प्रत्येक सेलिब्रिटी ने एक पोस्टर साझा किया जिसमें मुख्य भूमिका के रूप में खुद को अभिनीत किया गया था, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह सभी हस्तियां एक बड़े बजट की फिल्म या टीवी श्रृंखला का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि सौरव गांगुली की ओर से एक गलती के कारण यह खुलासा हुआ कि अभियान ई-कॉमर्स साइट मीशो द्वारा चलाया जा रहा था।

Sourav Ganguly के पोस्ट ने खोली पोल

Sourav Ganguly

शेयर किए गए पोस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि मीशो 'मेगा ब्लॉकबस्टर' के पीछे खुद को कंपनी के रूप में प्रकट नहीं करना चाहते थे। क्योंकि इन सेलिब्रिटीज द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर लिखा था कि 'OHSEEM' द्वारा प्रस्तुत मेगा ब्लॉकबस्टर। पोस्टर  प्रचार स्टंट में शामिल हस्तियों को उनके पोस्टर अपलोड करते समय साझा करने के लिए एक स्क्रिप्ट भेजी गई थी। लेकिन सौरव गांगुली की सोशल मीडिया टीम ने गलती से निर्देश सहित पूरी स्क्रिप्ट को कॉपी-पेस्ट कर दिया,

"कृपया सुनिश्चित करें कि 1 सितंबर की पोस्ट में मीशो ब्रांड नाम या मीशो हैशटैग का कहीं उल्लेख नहीं है।"

हालांकि गांगुली (Sourav Ganguly) की टीम ने तुरंत अपनी गलती को सुधारा और क्रिएटिव को सही ढंग से रीपोस्ट किया, लेकिन उन्हें यह करने में काफी देर हो चुकी थी क्योंकि कई लोगों ने उस गलती का स्क्रीनशॉट लिया था जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

Sourav Ganguly team india Rohit Sharma