भारत की कप्तानी कर चुके खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ पकड़ी नई नौकरी, एशिया कप 2023 से पहले फैंस को दिया झटका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारत की कप्तानी कर चुके खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ पकड़ी नई नौकरी, Asia Cup 2023 से पहले लिया बड़ा फैसला 

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरु होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. जिसमें भारत समेत सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीत कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. फैंस इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इससे पहले एक खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेट को छोड़कर नई नौकरी पकड़ ली है.

Asia Cup 2023: पूर्व कप्तान दादागिरी सीजन-10 में आएंगे नजर

publive-image Sourav Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पिछले साल बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिए गया था. जिसके बाद उन्हें कॉमेंट्री करते हुए देखा गया था. लेकिन इस बार गांगुली क्रिकेट को छोड़ कर फैंस को नए अवतार में नजर आने वाले हैं. जी हा, मीडिया में खबरे हैं कि सौरव गांगुली दादागिरी सीजन-10 में एक बार फिर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.

बता दें कि दादागिरी अनलिमिटेड एक भारतीय बंगाली भाषा का क्विज़ शो है. जिसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी. इससे पहले 2 सीजन में गांगुली को होस्ट करते हुए देखा गया था. उन्हें तीसरे सीजन में मिथुन चक्रवती की जगह रिप्लेस किया गया था.

गांगुली 2 सीजन कर चुके हैं होस्ट

publive-image Sourav Ganguly

बंगाल में दादागिरी अनलिमिटेड (Dadagiri Unlimited) क्विज़ शो को सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शॉ है, जिसमें फिल्मी सितारे भी हिस्सा लेते हैं. सीजन 4 के फिनाले में बॉलीवुड हस्तियां फरहान अख्तर और विद्या बालन सेलिब्रिटी गेस्ट थे, जो अपनी फिल्म शादी के साइड इफेक्ट्स को प्रमोट करने आए थे. इसके अलावा बॉवीवुड के शंहशाह किंग खान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी देखा जा चुका है.

अगर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)  को सीजन 10 में होस्ट करने का मौका मिलता है. तो वह तीसरी बार नजर आएंगे. बता दें कि सीज़न-4  की शुरूएत 26 अगस्त 2013 को हुई थी और 23 फरवरी 2014 को समाप्त हुआ. इस सीज़न में मुख्य होस्टकर्ता सौरव गांगुली ही थे. साल 2009 में भी गांगुली शॉ का हिस्सा थे.

यह भी पढ़े: 15 अगस्त पर हार्दिक पांड्या ने किया तिरंगे का अपमान! 140 करोड़ देशवासियों की भावना से किया खिलवाड़

Sourav Ganguly asia cup 2023