Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित न सिर्फ अपने बल्ले से गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं बल्कि अपनी करिश्माई कप्तानी से विपक्षी टीम की तमाम रणनीतियों को असफल करते हुए भारत को कामयाबी दिला रहे हैं. विश्व कप में टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय बहुत हद तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आक्रामक रवैये को जाता है. भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रोहित की कप्तानी बड़ा बयान दिया है.
रोहित की कप्तानी पर क्या बोले दादा?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर बात करते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोलकाता टीवी से कहा, रोहित कप्तानी नहीं चाहते थे क्योंकि उन पर सभी प्रारूपों में खेलने का दबाव था. उस समय मैंने उनसे कहा कि आपको हां कहना होगा या मैं आपके नाम की घोषणा करूंगा, मुझे खुशी है कि उन्होंने इस जिम्मेदारी को अबअच्छी तरह अपने कंधो पर ले लिया है और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका परिणाम सबके सामने हैं.
Ganguly said "Rohit doesn't wanted the captaincy because there was a lot of pressure on playing all formats - it has come on a stage I told him you have to say yes or I will announce your name, I am happy he has taken it now he is leading from front and you guys can check the… pic.twitter.com/JeEs20eL5b
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2023
सौरव गांगुली के अध्यक्ष रहते बने कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का कप्तान बनाने में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बड़ी भूमिका रही है. गांगुली जब बीसीसीआई के अध्यक्ष थे उसी समय दिसंबर 2021 में विराट से वनडे और टी 20 की कमान लेकर रोहित को सौंपी गई थी बाद में विराट ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के फुल टाइम कप्तान बन गए.
टीम इंडिया को दिला सकते हैं तीसरा विश्व कप
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम जिस तरह से विश्व कप में खेली है उसे देखते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद हो गई है कि 1983 और 2011 के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप 2023 में चैंपियन बनने को तैयार है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में लगातार 8 मैच जीत चुकी है और सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम है. भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है.