Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से फैन्स के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी भी परेशान हैं. दरअसल, पांचवें दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 280 रन बनाने थे और उसके 7 विकेट बाकी थे. लेकिन, ये सभी सात विकेट 70 रन के अंदर गिरे और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।
पांचवें दिन की शुरुआत में सौरव गांगुली और रवि शास्त्री विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट पर भड़क गए, जो एक गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। उन्होंने कोहली को आउट करने के तरीके पर सवाल उठाया।
Virat Kohli पर भड़के सौरव गांगुली और रवि शास्त्री
डब्ल्यूटीसी फाइनल में पूर्व कोच रवि शास्त्री सौरव गांगुली के साथ कमेंट्री कर रहे थे। उस वक्त विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर थे। सारा दामोदर उन दोनों के कंधों पर था। पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही विराट कोहली ने कुछ ही देर में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट स्कॉट बोलैंड को दे दिया। विराट कोहली 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दृश्य को देखकर सौरव गांगुली और रवि शास्त्री आगबबूला हो गए। साथ में उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें अजिंक्य रहाणे की बैटिंग स्टाइल से सीख लेनी चाहिए।
सौरव गांगुली और रवि शास्त्री ने कहा
सौरव गांगुली ने विराट कोहली (Virat Kohli) शॉट पर बताया कि कैसे बाहर जाती गेंद पर बेवजह बैटिंग करने से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. जैसे ही गांगुली ने कोहली के आउट होने के तरीके के बारे में बात करनी शुरू की, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और कहा कि शॉट गलत था। अगर आप 3 स्टंप के साथ 3 और लगा दें तो वो वही जगह थी जहां विराट कोहली गेंद खेलने गए थे.
दोनों दिग्गजों ने विराट कोहली के शॉट खेलने के तरीके के बारे में बात की
सौरव गांगुली और रवि शास्त्री ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शॉट की तुलना अजिंक्य रहाणे से की। दोनों के लगभग एक जैसे शॉट का वीडियो दिखाया, जिसमें दोनों के खड़े होने और शॉट शुरू करने के तरीके के बारे में बात की. गांगुली ने बताया कि जब रहाणे लेग स्टंप से दूर थे तो कोहली आगे बढ़ रहे थे. भारत की हार से बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। आपको बता दें कि इस खिताबी मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें : सुरेश रैना ने अचानक फैंस को दिया सप्राइज़, अब भारत छोड़ इस देश की टीम से खेलेंगे क्रिकेट