"Sourav Ganguly नहीं दे रहे हैं इस्तीफा", दादा के ट्वीट के तुरंत बाद जय शाह ने जारी किया बयान

Published - 01 Jun 2022, 05:23 PM

Jay Shah-Sourav Ganguly

भारतीय क्रिकेट में पिछले आधे घंटे में बड़ी उथल पुथल हुई है। बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अब से कुछ ही देर पहले ट्विटर के जरिए कुछ नया शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने बीसीसीआई में अपने अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन अब बोर्ड सचिव जय शाह ने एएनआई को दिए गए बयान में कहा है कि सौरव अध्यक्ष का पद नहीं त्याग रहे हैं।

Sourav Ganguly के ट्वीट से मच गई हलचल

Sourav Ganguly - BCCI President

भारतीय क्रिकेट टीम की बतौर कप्तान शक्ल-सूरत बदल कर रख देने वाले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आज यानी बुधवार की शाम को सोशल मीडिया के जरिए अपने एक ट्वीट से हिला कर रख दिया। दादा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने एक नई शुरुआत करने के बारे में बात कही। जिसके बाद से सबने कयास लगाना शुरू कर दिया कि बोर्ड अध्यक्ष अपना पद छोड़ रहे हैं। गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा,

”साल 1992 में मैंने अपनी यात्रा शुरू की थी 2022 मेरे क्रिकेट करियर के 30 साल पूरे होने का साल है। तब से अब तक क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है। सबसे अहम कि इसने मुझे आप सभी का समर्थन दिलाया है। मैं हर एक समर्थक का आज शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने भी मेरी इस यात्रा में भागीदारी दी और मुझे वहां पहुंचाया जहां आज हूं। आज मैं एक ऐसी चीज को शुरू करने की योजना बना रहा हूं जिससे मुझे उम्मीद है कि काफी सारे लोगों को फायदा पहुंचेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ मिलेगा।”

Sourav Ganguly के ट्वीट के बाद जय शाह ने जारी किया बयान

Jay Shah On Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के इस्तीफे की तथाकथित खबर जंगल में आग की तरह फैलने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए बयान में कयासों पर से पर्दा हटाते हुए कहा कि सौरव गांगुली अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ रहे हैं। गौरतलब है कि गांगुली का बीसीसीआई में कार्यकाल इसी साल सितंबर तक आधिकारिक रूप से खत्म हो जाएगा, अगर उनका कार्यकाल में वृद्धि नहीं की जाती है।

Tagged:

Sourav Ganguly Sourav Ganguly News Sourav Ganguly Latest