IPL 2022: वेन्यू पर चल रही चर्चा पर Sourav Ganguly ने लगाया विराम, बताया कहां खेले जाएंगे सभी मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sourav Ganguly said that IPL 2022 will be organized in India only

आईपीएल 2022 का आयोजन है और अब ये भारत में होगा या फिर कहीं और इसे लेकर चर्चा जारी है. इसी बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इन कयासों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. 12-13 फरवरी को 15वें सीजन के लिए नीलामी होनी है. लेकिन, उससे पहले वेन्यू को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पिछले 2 सीजन कोरोना महामारी से प्रभावित रहे हैं और इसके कारण भारत में ये टूर्नामेंट संपन्न नहीं हो सका. इसी बीच इन अटकलों पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने क्या जवाब दिया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

आईपीएल 2022 के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष ने किया खुलासा

 Sourav Ganguly said IPL 2022 will be organized in India

दरअसल पिछले साल की बात करें तो आईपीएल का पहला चरण भारत में हुआ. लेकिन, कोरोना का ग्रहण लगने का बाद इसका दूसरा चरण यूएई में आयोजित कराना पड़ा. इससे पहले साल 2020 का पूरा सीजन यूएई में ही कोरोना के चलते संपन्न हुआ था. अब इस साल आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने विचार साझा किए हैं.

स्पोर्ट्स स्टार को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से 15वें सीजन के आयोजन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

'इस साल इसका आयोजन भारत में ही होगा. यदि कोविड-19 की सिचुएशन देश में खराब नहीं होती है तो जहां तक वेन्यू की बात है मैचों का आयोजन महाराष्ट्र (मुंबई और पुणे) में ही होगा. नॉकआउट स्टेज के मैचों के आयोजन का फैसला हम बाद में लेंगे.'

आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद अपनी सरजमीं

IPL 2022

बता दें कि इस बार आईपीएल 2022 का मजा पहले से दोगुना ज्यादा होगा. क्योंकि 2 नई टीमों की एंट्री ने इसका रोमांच और बढ़ा दिया है. खास बात ये है कि इस बार ऑक्शन भी काफई दिलचस्प होगा. क्योंकि इस बार कई बड़े स्टार्स इसका हिस्सा हैं. इस साल 8 की जगह कुल 10 फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट में उतरेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद पहली बार इस लीग का हिस्सा होंगी.

आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है इसकी लिस्ट जारी हो चुकी है और कुल 590 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि 7 प्लेयर एसोसिएट्स देश के हैं. इसके अलावा बात रही इस टूर्नामेंट के वेन्यू की तो सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान से एक बात स्पष्ट होती है कि बीसीसीआई की पहली पसंद भारत ही है.

Sourav Ganguly IPL 2022 ipl 2022 mega auction