सौरव गांगुली ने किया ऐलान, इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मुकाबला
Published - 23 Apr 2022, 05:28 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:29 AM

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल, शनिवार 23 अप्रैल को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक हुई, जिसके बाद बोर्ड के प्रेजिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस बात का खुलासा किया है कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले किस-किस वेन्यू पर खेले जाएंगे.
अहमदाबाद में होगा आईपीएल 2022 का फाइनल
आपको बता दें कि शनिवार को सौरव गांगुली ने इस बात की घोषणा की है कि आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरी ओर अगर बाकी प्लेऑफ मुकाबलों की बात करें तो, आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला 24 और 26 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. वहीं दूसरा क्वालीफायर और आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 27 और 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसी के साथ आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के दौरान दर्शकों को पूरी मात्रा में स्टेडियम में बैठने की अनुमति होगी. बता दें कि आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबलों के दौरान 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति है. लेकिन प्लेऑफ के दौरान पूरी कैपेसिटी के साथ दर्शकों को स्टासियुं में आने की अनुमति होगी. गांगुली ने कहा,
जहां तक पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है, यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी.
वुमेन T20 चैलेंज को लेकर भी Sourav Ganguly ने दिया अपडेट
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ वेन्यू की घोषणा करने के साथ-साथ वुमेन T20 चैलेंज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि वुमेन चैलेंजर्स का आयोजन 24 से 28 मार्च के बीच लखनऊ में किया जाएगा. गांगुली ने मीडिया से कहा,
"महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी."