बुरी तरह भड़के सौरव गांगुली ने इस मशहूर यूट्यबर के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, दर्ज कराया मुकदमा

Published - 19 Sep 2024, 08:53 AM

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly: कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में जनता का आक्रोश देखने को मिला था। हर तरफ इस मुद्दे को लेकर ही बातचीत हो रही थी। इस पूरे मामले ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। इसी पूरे मामले पर भारत के दाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी एक बयान दिया था।

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी घेरा जाने लगा। सोशल मीडिया पर उनके बयान की किरकिरी हो जाने के बाद उन्होंने साफ किया था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। इसी सिलसिले में एक यूट्यूबर मृणमय दास के ऊपर गांगुली की तरफ से कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम विंग में मामला दर्ज करवाया गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

यह भी पढ़ें - CPL में वेस्टइंडीज के इस खूंखार बल्लेबाज ने गेंदबाजों के उड़ाए तोते, 124 मीटर का जड़ा गगनचुंबी छक्का

Sourav Ganguly ने दर्ज करवाया साइबरबुलिंग का केस

भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम विंग में यूट्यूबर मृणमय दास के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। केस दर्ज करवाते हुए उनकी तरफ से साइबरबुलिंग और मानहानि की शिकायत की गई है।

आपको बता दें सौरव के सेक्रटेरी तानिया भट्टाचार्य ने ईमेल के जरिए इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप के बाद हत्या के मामले में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बयान सामने आने के बाद उनको सोशल मीडिया पर कई लोगों ने घेरा था, उन्हीं में से एक यह यूट्यूबर मृणमय दास भी है।

Sourav Ganguly को निशाना बनाया गया

सेक्रटेरी तानिया भट्टाचार्य की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत में लिखा गया कि, 'मैं आपके ध्यान में एक साइबरबुलिंग और मानहानि के मामले पर लाना चाहती हूं, जिसमें एक व्यक्ति का नाम मृण्मय दास है। इस व्यक्ति ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जो सौरव गांगुली को निशाना बनाता है, जिसमें अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है और अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं। जो उनकी प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक है।'

सोसल मीडिया पर घिरे Sourav Ganguly

रेप से जुड़े इस मामले पर बयान देने के बाद कई लोगों के सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को निशाना बनाया है। यूट्यूबर मृणमय दास ने उनके ही बयान के ऊपर एक पूरा वीडियो बनाया है और उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मृणमय ने सौरव गांगुली को उनके बयान को लेकर निशाना बनाया है। इसी के चलते सौरव गांगुली की तरफ से शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

यह भी पढ़ें - सेंचुरी के मामले में इस खिलाड़ी ने छोड़ा सचिन-विराट को बहुत पीछे, 199 शतक ठोक बना क्रिकेट का बादशाह

Tagged:

Sourav Ganguly Kolkata rape case
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.