RCB की जीत से बौखलाए सौरव गांगुली, नहीं मानते WPL 2024 की बेस्ट टीम, बयान से मचा दिया बवाल

Published - 18 Mar 2024, 06:57 AM

RCB की जीत से बौखलाए Sourav Ganguly, नहीं मानते WPL 2024 की बेस्ट टीम, बयान से मचा दिया बवाल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिताब जीत जाने के बाद एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। आरसीबी के चैंपियन बन जाने के बावजूद उन्होंने टीम को सर्वश्रेष्ठ नहीं बताया है। सौरव गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स को बेस्ट टीम का दर्जा दिया है। WPL 2024 के फाइनल मैच (DC vs RCB Final) के बाद उन्होंने (Sourav Ganguly) एक्स-हैंडल पर एक ट्वीट शेयर कर सरेआम इसकी घोषणा की है।

Sourav Ganguly नहीं मानते RCB को बेस्ट

Sourav Ganguly

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्रॉफी जीत जाने के बाद सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को सहानुभूति दी। इस बीच उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ऐसा कुछ कह दिया, जोकि उसके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। दरअसल, उन्होंने अपने पोस्ट में दिल्ली कैपिटल्स को बेस्ट टीम बताया। हालांकि, उन्होंने आरसीबी की भी तारीफ की, लेकिन उसको सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं कहा। उन्होंने लिखा,

"शाबाश दिल्ली कैपिटल्स। लगातार दो फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए हो। ट्रॉफी शायद हमारे पास नहीं आई लेकिन हम फिर से फाइनल में पहुंचेंगे और जीतेंगे। मुझे कप्तान मेग लैनिंग और टीम पर गर्व हा है। आप टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंक तालिका में तीसरी नंबर पर मौजूद होने के बावजूद टीम ने शानदार वापसी की। 3 दिनों में दो मजबूत टीमों को हराना विशेष है। इसलिए आप ट्रॉफी का आनंद लें।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

दिल्ली कैपिटल्स से है Sourav Ganguly का खास रिश्ता

Sourav Ganguly

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली का दिल्ली कैपिटल्स से खास रिश्ता है। दरअसल, वह फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर हैं। ऐसे में उनका टीम के साथ लगाव होना लाजमी है। हालांकि, इस बात से भी कोई इनकार नहीं कर सकता है कि विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपियल्स अब तक शानदार रही है।

पहले संस्करण के बाद दूसरे सीजन में भी टीम का बोलबाला रहा है। भले ही मेग लेनिंग की टीम खिताब अपने नाम करने से चूक गई, लेकिन वह विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर देते हुए दिखी हैं। WPL 2024 में भी दिल्ली कैपिटल्स विरोधी टीम को धूल चटाने से पीछे नहीं रही है। उन्होंने आठ में से छह मैच जीतकर सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

DC vs RCB Final: दिल्ली के हाथ लगी शर्मनाक हार

DC vs RCB Final

फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथो शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. टॉस जीतकर मेग लेनिंग ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए बिल्कुल सही नहीं रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

हालांकि, शेफाली वर्मा ने गेंदबाजों की कुटाई कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सोफी मोलन्यू की गेंद पर वह अपना विकेट गिरा बैठी. यहां से ही दिल्ली कैपिटल्स मैच से पिछड़ गई और वापसि नहीं कर सकी. इसका नतिजा यह हुआ कि टीम को खिताबी मुकाबले में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा.

शेफाली वर्मा के अलावा किसी भी खिलाड़ी का नहीं चला बल्ला

मैच (DC vs RCB Final) की बात की जाए तो मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। लेकिन सोफी मोलीन्यू ने शेफाली वर्मा को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया।

इसी ओवर में उन्होंने बैक टू बैक जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी का विकेट निकाला। मेग लेनिंग भी 23 रन ही बना पाई। राधा यादव और अरुंधती रेड्डी का क्रमशः 12 रन और 10 रन का योगदान रहा। अन्य कोई भी खिलाड़ी दस रन का आंकड़ा नहीं छू सका।

RCB की महिला टीम ने रचा इतिहास

RCB

WPL 2024 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन लाजवाब रहा, जिसके चलते टीम ट्रॉफी जीत पाई। पहले गेंदबाजी में सोफी मोलन्यू और श्रेयंका पाटिल ने अपना जलवा बिखेरा। दोनों खिलाड़ी विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटीं और 113 रन के स्कोर पर ही दिल्ली कैपिटल्स की पूरी पारी समेट दी।

इसके बाद बल्लेबाजी में सोफी डिवाइन, स्मृति मांधना और एलिस पैरी के बल्ले ने भी कमाल दिखाया। आखिर में ऋचा घोष ने चौका जड़ मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम लिखा दिया। परिणामस्वरूप, टीम (DC vs RCB Final) 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल कर सकी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

WPL 2024 Sourav Ganguly DELHI CAPITALS (DC) Royal Challengers Bangalore
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.