Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बड़ा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि साल 2021 में विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने शर्मा को कैप्टेंसी के लिए राजी किया.
जबकि रोहित शर्मा इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए राजी नहीं थे. हालांकि विराट ने साल 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला भी कर दिया था. उस पर गांगुली ने बताया कि उनके पास रोहित के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
Sourav Ganguly ने किया बड़ा खुलासा
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) साल 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे. उनका तीन साल का कार्यकाल अक्टूबर 2022 में समाप्त हो गया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट में काफी उथल पुथल देखने को मिली थी. विराट और गांगुली एक दूसरे के आमने सामने. दोनों एक दूसरे पर काफी गंभीर आरोप लगाए.
विराट को कप्तानी से हटाए जाने पर सौरव गांगुली का हाथ बताया जाता है. जबकि उन्होंने इन सब आरोपों को निराधार बताया. वहीं अब उन्होंने रोहित को कप्तान बनाने को लेकर कहा,
''मैं हैरान नहीं था कि वह टीम इंडिया नेतृत्व करें. जब रोहित शर्मा कप्तान बनें तो मैं उस समय बीसीसीआई की अध्यक्ष था. मैंने उसे कप्तान बनाया. मैंने उसका टैलेंट देखा था. उसकी कामयाबी देखकर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं''
रोहित शर्मा कप्तान बनने के लिए नहीं थे तैयार
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा विनिंग प्रतिशत भी 70 से अधिक है. लेकिन, एक समय था जब हिटमैन मैन इन ब्लू की कप्तानी करने के लिए राजी नहीं थे. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
''रोहित शर्मा कप्तान बनने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन हमने साफ कर दिया कि आपको ही कप्तान बनाया जाएगा. रोहित शर्मा के सामने कप्तान नहीं बनने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रखा गया. आखिरकार रोहित शर्मा को मानना पड़ा और अब वह टीम इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं.''