सौरव गांगुली अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर, सोशल मीडिया पर छाई खुशी की लहर

Published - 07 Jan 2021, 09:58 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। गांगुली ने डिस्चार्ज होने के बाद वुडलैंडस अस्पताल के डॉक्टरों को शुक्रिया अदा किया और साथ ही अपने ठीक होने की जानकारी भी शेयर की। इसी के साथ लाखों क्रिकेट फैंस ने चैन की सांस ली होगी, क्योंकि दादा के हार्ट अटैक की खबर से सभी परेशान थे।

सौरव गांगुली हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

सीने में दर्द के बाद गांगुली को शनिवार को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। डॉक्टर्स गांगुली को बुधवार को ही डिस्चार्ज करने वाले थे लेकिन दादा ने खुद एक दिन और अस्पताल में रहने का फैसला लिया था, जिसके बाद गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने घर पहुंचे। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट करते हुए दी।

ट्वीट में लिखा- बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली कोलकाता के अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्होंने, अस्पताल में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर्स को शुक्रिया अदा किया है और बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। साथ ही दादा ने ये भी कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही मैं उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाऊंगा।

सोशल मीडिया पर छाई खुशी की लहर

Tagged:

बीसीसीआई सौरव गांगुली