विराट कोहली : रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल सीजन 16 का 20वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गाय। इस मैच में दिल्ली की टीम को 23 रनों से करारी मात मिली। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कनाल की अर्धशतकीय पारी खेली।
जिसने आरसीबी की टीम को सीजन की तीसरी जीत दिलाने में काफी मदद की। इस जीत के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगूली मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली से हाथ मिलाने से ही मना कर रहे है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
सौरव गांगूली ने नहीं मिलाया विराट कोहली से हाथ
दरअसल, आरसीबी की जीत के बाद सभी खिलाड़ी डग आउट में खेल की भावानओं के अनुसार हाथ मिलाकर जाना होताहै। इस दौरान सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाने में लगे हुए थे। वहीं विराट कोहली और सौरव गांगूली अन्य खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला रहे थे। लेकिन, सौरव गांगूली ने स्टार खिलाड़ी किंग कोहली से हाथ नहीं मिलाया।
इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में पूर्व क्रिकेटर सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। लेकिन, उन्होंने आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज कोहली को इस दौरान इग्नोर कर दिया। गांगूली विराट से बिना हाथ मिलाए ही वहां से निकल गए। उनकी इस प्रकार की हरकत के बाद भारतीय फैंस उनसे काफी ज्यादा भड़के हुए नजर आ रहे है। जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते है।
सौरव गांगूली और विराट कोहली के बीच क्या है विवाद
दरअसल, विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इस दौरान वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाला करते थे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और देश-विदेश में जीत का परचम लहरा रही थी। इसी बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगूली हुआ करते थे। तभी उन पर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का दवाब बनाया गया था और विराट कोहली ने कप्तान छोड़ भी दी थी। इसके बाद से इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अनबन शुरू हो गई थी।