‘यहां कोई मजाक हो रहा है...’, पहलगाम में आतंकी हमले पर सौरव गांगुली की दो टूक, पाकिस्तान से रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान
Published - 26 Apr 2025, 06:19 AM

Table of Contents
Sourav Ganguly: 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से और गम में है। इस हमले में 26 पर्यटकों को धर्म के आधार पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया। इस घटना के बाद देश के लोगों को लगता है कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उनसे रिश्ते खत्म कर देने चाहिए। अब इस घटना पर भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान पर दो टूक हमला बोला है और इस देश से रिश्ते खत्म करने पर जोर दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है
Sourav Ganguly ने की पाकिस्तान से रिश्ते खत्म करने की मांग!
पहलगाम हमले के बाद सौरव गांगुली का मानना है कि भारत को पाकिस्तान से अपने सभी रिश्ते खत्म कर देने चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। इसके अलावा भी सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
"आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा"- Sourav Ganguly
सौरव गांगुली ने कहा,
"100 प्रतिशत, ऐसा (पाकिस्तान से संबंध तोड़ना) किया जाना चाहिए। सख्त कार्रवाई जरूरी है। यह कोई मजाक नहीं है कि हर साल ऐसी चीजें होती हैं। आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।"
Sourav Ganguly समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी कड़े शब्दों में की आतंकियों की निंदा
आपको बता दें कि सिर्फ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ही नहीं बल्कि कई अन्य खिलाड़ियों ने इस घटना की निंदा की है। गौतम गंभीर ने कहा है कि भारत दोषियों को सजा जरूर देगा। बीसीसीआई ने भी इस हमले की निंदा की है। इस दौरान भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों और अंपायर पर काली पट्टी बांधकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज हैदराबाद का मैच खेला। साथ ही मैच के दौरान कोई चीयरलीडर्स नहीं थीं और संगीत के साथ आतिशबाजी भी नहीं हुई। यह बोर्ड आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है।
भारत ने उठाए सख्त कदम
मालूम हो कि इससे पहले 2019 में आतंकियों ने सैन्य वाहनों पर हमला किया था, जिसमें कई जवानों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद पहलगाम में हुआ हमला सबसे बड़ा हमला है। आपको बता दें कि पहलगाम में हुई घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक छद्म समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी, जो पाकिस्तान के टुकड़ों पर पल रहा है। इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कदम उठाए हैं, जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों की जीत रद्द करना और सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है।
ये भी पढिए : IPL 2025 में परिवारवाद के कारण बर्बाद हो गई ये टीम, प्लेऑफ़ तो दूर 1 मैच जीतना भी हुआ मुश्किल