बंगाल केस में हो रही लापरवाली पर फूटा Sourav Ganguly का गुस्सा, पत्नी के साथ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे दिग्गज

author-image
CA Hindi Desk
New Update
sourav ganguly

Sourav Ganguly: 9 अगस्त, 2024 को कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश जारी है। इस समय आम जनता के साथ कई क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज सड़कों पर प्रदर्शन कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी अब सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है। वो बुधवार को अपनी पत्नी डोना गांगुली के साथ जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

गांगुली मे उठाई आवाज

  • कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ इस समय हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर हैं। हर कोई डॉक्टर्स के प्रोटेस्ट को अपना समर्थन देते हुए सरकार से महिलाओं की सुरक्षा की मांग कर रहा है। पूर्व बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए अपनी पत्नी के साथ सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया है।
  • उन्होंने यह कदम तब उठाया है जब कुछ ही समय पहले वह इस मामले में दिए गए अपने एक बयान से आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। बता दें कि हाल ही में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपनी डीपी को ‘ब्लैक’ कर पीड़िता के साथ एकजुटता व्यक्त की थी।
  • उनके बाद इस प्लैटफॉर्म पर एक्टिव कई यूजर्स ने भी अपनी डीपी को ब्लैक कर दिया था। अपनी डीपी को ब्लैक करने के बाद गांगुली ने इस घटना को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। आलोचकों के निशाने पर आने के बाद सौरव गांगुली को अपने दिए हुए बयान को लेकर सफाई भी देनी पड़ी।

इस अपराध की सजा कड़ी होनी चाहिए

  • सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने बयान को लेकर कहा- “मुझे नहीं पता कि मैंने पिछले रविवार को जो कुछ भी कहा, उसका क्या मतलब निकाला गया और उसे किस तरह से पेश किया गया।  मैंने पहले भी कहा है कि जो कुछ भी हुआ है वह बेहद ही शर्मनाक है।
  • इस पूरी घटना की जांच पुलिस और सीबीआई को सौंप दी गई है। मुझे उम्मीद है कि सीबीआई जल्द ही अपराधी को ढूँढ लेगी और उसे कड़ी सजा देगी। मेरा मानना है कि इस अपराध की सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी अपने जीवन में फिर कभी ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे।“

इस बयान से बुरे फंसे थे गांगुली

  • इस मामले को लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, “मुझे नहीं लगता कि सभी चीजों का आंकलन किसी एक घटना के आधार पर किया जाना चाहिए। यह सोचना गलत है कि इस वजह से सब कुछ या हर कोई सुरक्षित नहीं है। ऐसी दुर्घटनाएं पूरी दुनिया में होती हैं।
  • इसलिए यह सोचना गलत है कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पूरे भारत की महिलाएं इस समय सुरक्षित हैं। हम जहाँ रहते हैं वह सबसे अच्छी जगह है। किसी को एक घटना से नहीं आंका जाना चाहिए।''
  • गांगुली के इस बयान के बाद उनकी जमकर किरकिरी भी हुई थी। इसके बाद वो लगातार अपने बयान पर सफाई देते रहे हैं और अब उन्होंने प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने चुना ऑल टाइम बेस्ट गेंदबाज, किसी ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि इस भारतीय को बताया वर्ल्ड क्लास बॉलर

Sourav Ganguly Bengal Rape Case