बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. लेकिन, अब इसी बीच उनकी बेटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत में बढ़ रहे कोरोना केस क्रिकेट जगत को भी प्रभावित करने लगे हैं. इसकी चपेट में कई खिलाड़ी भी आ चुके हैं. इस बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की फैमिली में भी 4 और सदस्य के संक्रमित होने की खबर सामने आई है. क्या है इससे संबंधित पूरी खबर, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट में....
गांगुली की बेटी समेत परिवार के 4 सदस्य हुए कोरोना संक्रमित
दरअसल बीसीसीआई अध्यक्ष की बेटी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. उनके पूरे परिवार वालों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इससे पहले गांगुली की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
जिस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है उसके मुताबिक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पूरी तरह ठीक हैं. लेकिन, अभी तक उनके स्वास्थ्य या फिर कोरोना को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. इसके साथ ही उनके परिवार को लेकर आ रही खबरों पर भी अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी बेटी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं.
कोरोना के चलते बोर्ड ने इन 3 बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित
हालांकि अभी उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने हाल ही में 3 बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स को स्थगित कर दिया है. इसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है. जिसे बीते दिन ही स्थगित करने का फैसला किया गया था.
यह टूर्नामेंट इसी महीने की 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा था. लेकिन, फिलहाल इसे टाल दिया गया है. रणजी के साथ-साथ सी.के नायडू ट्रॉफी और वीमेन्स टी20 लीग की डेट को भी आगे के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Daughter Corona Positive) के परिवार को लेकर आई खबर भी फैंस के लिए चौंकाने वाली है.