सौरव गांगुली ने तेल को बताया था दिल के लिए अच्छा, अब उस पर लगी रोक

Published - 05 Jan 2021, 11:32 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के चलते जाने-माने उद्दोगपति की कंपनी अडानी विल्मर ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल के उन सभी विज्ञापनों को रोक दिया है जिनमें टीम सौरव गांगुली दिखाई देते हैं।

सौरव गांगुली वाले विज्ञापनों को किया बंद

सौरव गांगुली

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को पिछले साल जनवरी में फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया गया था। लॉकडाउन पीरियड के दौरान बनाए गए विज्ञापन में वह हार्ट की देखभाल के लिए कहते दिखे थे। मगर जब शनिवार को गांगुली को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।

ब्रैंड की क्रिएटिव एजेंसी Ogilvy & Mather मामले को देख रही है और नए विज्ञापन पर काम कर रही है। जब गांगुली के दिल के दौरे की खबर फैली, तो यूजर्स ने अडानी विल्मर तेल का आयात करती है और पता नहीं सेलेब्रिटीज जिस चीज का विज्ञापन करते हैं, उसे खुद भी यूज करते हैं या नहीं।

अस्पताल में भर्ती हैं दादा

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। शुक्रवार की शाम वर्कआउट सेशन के बाद उनके सीने में दर्द उठा। मगर जब शनिवार दोपहर दोबारा ऐसी समस्या हुई तो परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। उनकी शुरुआती एंजियोप्लास्टी भी हुई।

48 वर्षीय गांगुली की हालत स्थिर है। उनका इलाज निजी वुडलैंड्स अस्पताल में चल रहा है। बीसीसीआई प्रेसिडेंट को अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

सौरव गांगुली इस वक्त वुडलैंड अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल की ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, दादा की तबियत स्थि र है। बुलेटिन में ये भी बताया गया है कि गांगुली के तीन धमनियों में ब्लॉकेज है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं, लेकिन हालात में सुधार होने की वजह से सौरव गांगुली को बुधवार तक छुट्टी मिलने की उम्मीद है।