भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर विवादों का हिस्सा बन गए हैं. इससे पहले विराट कोहली के साथ उनका नाम लगातार विवादों में था. ये मामला अभी तक थमा भी नहीं है कि अब उन पर एक और बड़ा आरोप लग गया है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से जुड़ा क्या है ये पूरा मामला जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट में....
एक बार फिर विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष
दरअसल हाल ही में आई जानकारी की माने तो बोर्ड के अध्यक्ष सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए थे. जबकि बोर्ड के संविधान के मुताबिक वो इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते थे. सोशल मीडिया पर अपने इसी कदम को लेकर अध्यक्ष ट्रोल भी हो रहे हैं और फैंस उनके इस निर्णय को गलत बता रहे हैं. फिलहाल बोर्ड की तरफ से इस पर अभी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर आ रही है ये खबर आग की तरह मीडिया में फैल चुकी है. इन दिनों बीसीसीआई आईपीएल के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारी में जुटी हुई है. इस बारे में इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने इस पूरी खबर को मात्र अफवाह और बकवास बताया है. लेकिन, ऑफिशियल तौर पर अभी तक इस पर कोई बयानबाजी नहीं की गई है.
ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के इस फैसले पर बात करते हुए एक दूसरे अधिकारी ने कहा,
‘वे कई मौकों पर ऐसा कर चुके हैं. आजकल बीसीसीआई ऐसे ही चलाया जा रहा है. गांगुली का सेलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’
हालांकि इससे पहले भी अध्यक्ष काफी ज्यादा विवादों में थे. अपने एक बयान में गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से टी20 की कप्तानी न छोड़ने की बात की थी. जबकि कोहली ने इस बात साफ नकार दिया था.
बिना नियम के सिलेक्शन कमेटी में शामिल हुआ था अधिकारी
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर आ रही खबर से पहले एक और मामला चर्चाओं में था. जिसमें एक अधिकारी बिना नियम के ही सिलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल हो रहा था. कोच और कप्तान दोनों उसके सामने असहाय थे. वो दोनों इस मामले में कुछ नहीं कर पाए. बोर्ड के नियम के मुताबिक बीसीसीआई का सचिव बैठक में हिस्सा ले सकता है. लेकिन, टीम चयन की पूरी जिम्मेदारी सेलेक्टर्स की ही होती है.