वो पूरी तरह तैयार है... इधर केएल राहुल की खराब फॉर्म, उधर विश्व कप से पहले गांगुली ने सुझाया 23 साल के विस्फोटक ओपनर का नाम

Published - 28 Mar 2023, 11:31 AM

sourav ganguly

वो पूरी तरह तैयार है... इधर केएल राहुल की खराब फॉर्म, उधर विश्व कप से पहले Sourav Ganguly ने सुझाया 23 साल के विस्फोटक ओपनर का नाम∼

एकदिवसीय विश्व कप का आगाज इस साल लगभग 6 महीने के बाद नवंबर में होने वाला है। जिसके लिए बीसीसीआई और कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2023 के 16वें सीजन पर नजरे लगा कर बैठे हुए है। भारतीय कंट्रोल बोर्ड इस खिताब को जीतने में कोई भी कोसो कसर नहीं छोड़ने वाली है। जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारिया करना भी शुरू कर दी है।

हालांकि, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगूली (Sourav Ganguly) ने विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की पैरवी की है। उन्होंने इस खिलाड़ी के विश्व कप खिलाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिससे टीम इंडिया में मौजदा समय में ओपनिंग की कमान संभाल रहे शुभमन गिल की जगह खतरे में पड़ती हुई नजर आने लगी है।

पृथ्वी होंगे विश्व कप का हिस्सा- Sourav Ganguly

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सौरव गांगूली (Sourav Ganguly) आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते है। वह अपने बेबाक बयान और दिल्ली कैपिटल्स के लिए सख्त फैसले लेने के लिए जाने जाते है। इसी बीच उन्होंने भारतीय टीम के युवा स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के नाम के जमकर कसीदे पढ़े है और उन्होंने इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,

"मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। उसे मौका मिलता है या नहीं यह स्लॉट्स पर निर्भर करेगा। मुझे यकीन है कि रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं की उन पर कड़ी नजर है। वह अच्छा खिलाड़ी है और तैयार है।"

युवाओं को सपोर्ट करते है Sourav Ganguly

पिछले कुुछ समय से भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे है। उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से टीम इंडिया को एक अलग लेवल पर ले जाने का काम किया है। इसी बीच सौरव गांगूली (Sourav Ganguly) ने युवा खिलाड़ियों को लेकर आगे कहा कि,

"भारत के लिए 15 सुपरस्टार खेल रहे हैं। यदि आप भारत के लिए खेल रहे हैं, तो आप पहले से ही मेरे लिए एक सुपरस्टार हैं। लेकिन कौशल के लिहाज से मैं वास्तव में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ से प्यार करता हूं। वे शीर्ष खिलाड़ी हैं। ऋषभ पंत ने भारतीय के लिए बहुत अच्छा काम किया है। क्रिकेट भी। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। श्रेयस अय्यर अच्छा कर रहे हैं।" शॉ की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह अभी क्यों नहीं खेल रहे हैं। आपको टीम प्रबंधन से पूछना चाहिए।"

गौरतलब है कि शॉ ने अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ टी20 में खेला था। जिसमें वह शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन, इसके बाद उनका सेलेक्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचो की सीरीज में किया गया था। जिसमें हार्दिक की पहली पसंद सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल रहे। उन्हें इस सीरीज में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल सका।

Tagged:

Prithvi Shaw IPL2023 Sourav Ganguly Delhi Capitals team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.