ऋषभ पंत की हुई टीम में वापसी, सौंपी गई कप्तानी, खुद सौरव गांगुली ने किया खुलासा, इस मैच में उतरेंगे पहली बार

author-image
Nishant Kumar
New Update
sourav ganguly confirms rishabh pant play in ipl 2024 as a captain

Rishabh Pant: टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस वजह से वह काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज चोट के कारण कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं. आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक ये खिलाड़ी कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुका है. लेकिन अब जल्द ही टीम इंडिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर उतरने वाला है. इस बात की पुष्टि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने की है.

Rishabh Pant की हुई क्रिकेट मैदान पर वापसी

Rishabh Pant (4)

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में टीम का हिस्सा होंगे. आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अगले साल के आईपीएल से पहले ही अपना प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है और पंत हाल ही में कोलकाता के साल्ट लेक में जादवपुर विश्वविद्यालय के दूसरे परिसर, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ग्राउंड में शिविर में शामिल हुए हैं. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे. इसी बीच टीम के डायरेक्टर ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है.

अगले सीजन से पंत खेलेंगे आईपीएल- सौरव गांगुली

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि भले ही पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं. लेकिन वह कोई प्रैक्टिस नहीं करेंगे. उन्होंने इस सिलसिले में अपना बयान देते हुए कहा,

"दिसंबर में होने वाली आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले उनकी पंत के साथ कुछ चर्चा हुई थी. वह अच्छी स्थिति में है. वह अगले सीजन से खेलेंगे. लेकिन वह अभी प्रैक्टिस नहीं करेंगे. वह 11 नवंबर तक यहां हैं. हमने पंत के साथ टीम पर चर्चा की क्योंकि वह आगामी नीलामी को देखते हुए टीम के कप्तान हैं."

डेविड वॉर्नर ने संभाली थी दिल्ली कैपिटल्स की कमान

गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी. इस दौरान टीम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में डीसी ने 14 में से केवल 5 मैच जीते और 10 टीमों की अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही। लेकिन अगर पंत आईपीएल 2024 में अपना पद दोबारा संभालते हैं तो टीम को काफी फायदा जरूर होगा.

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, तो पुजारा-मयंक की हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Sourav Ganguly rishabh pant Delhi Capitals IPL 2024