एशिया कप से पहले एक्शन में जय शाह, राहुल द्रविड़ से कोचिंग पद छीन अपने जिगरी यार को बनाएंगे टीम इंडिया का नया हेड कोच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sourav Ganguly can become the new head coach of Team India in place of Rahul Dravid before Asia Cup

साल 2021 में भारत के टी20 वर्ल्ड कप गंवा देने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भरतीय टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी कोचिंग में टीम ने कई मुकाबले जीते और विपक्षी टीमों को धूल चटाई। लेकिन वह भी भारत को आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहें।

उनकी नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में करारी हार झेली। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से हेड कोच का पद छीनने का फैसला किया है। खबर है जल्द ही टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हो सकता है।

Rahul Dravid के बाद यह दिग्गज बन सकता है हेड कोच

Rahul Dravid

भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कड़ी शिकस्त का सामना किया है। जिसके चलते टीम का एक बार फिर ट्रॉफी उठाने का सपना चकनाचूर हो गया। इस हार ने फैंस समेत भारतीय टीम प्रबंधन को भी काफी ठेस पहुंचाई है। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। दरअसल, खबरें हैं कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली को बोर्ड हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कहा जा रहा कि उन्हें बहुत जल्द मुख्य कोच नियुक्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल की शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनने जा रहा है टीम इंडिया का हेडकोच

Rahul Dravid का माना जा रहा है दिग्गज बेस्ट रिप्लेसमेंट

Sourav Ganguly

गौरतलब यह है कि सौरव गांगुली को हेड कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ का बेस्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। लिहाजा, अगर राहुल द्रविड़ यह पद छोड़ देते हैं या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें इस जिम्मेदारी से बर्खास्त कर देते हैं तो सौरव गांगुली मुखर कोच बन सकते हैं। हालांकि, गांगुली टीम इंडिया के अगले कोच होंगे या नहीं, इन तमाम सवालों पर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा होता है तो संभावनाएं हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे कई और बड़े खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट सकता है।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की छुट्टी हुई तय, अब बैजबॉल अप्रोच वाला बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Sourav Ganguly Rahul Dravid bcci indian cricket team jay shah