रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर Sourav Ganguly ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये उनका अपना फैसला इसलिए...'
Published - 18 May 2025, 04:31 PM | Updated - 18 May 2025, 04:36 PM

Table of Contents
Sourav Ganguly: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा ने 7 तारीख को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा और उसके 5 दिन बाद विराट ने भी अपने 14 साल के टेस्ट करियर का अंत कर दिया। दोनों दिग्गजों के एक साथ संन्यास लेने के बाद इसे एक युग का अंत हुआ। दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद हर कोई हैरान है। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है
Sourav Ganguly ने विराट और रोहित के संन्यास के फैसले पर दिया हैरतअंगेज बयान

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खुलासा किया कि जब विराट कोहली ने 12 मई को लाल गेंद के प्रारूप से संन्यास की घोषणा की तो वह थोड़े हैरान थे। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबर से उतने हैरान नहीं थे, जितने विराट कोहली (Virat Kohli) की खबर से। उन्होंने कहा कि क्रिकेट से संन्यास लेना व्यक्ति के अपने फैसले पर निर्भर करता है। कोहली का लाल गेंद के प्रारूप में शानदार करियर रहा है और उन्होंने अपनी मर्जी से खेल छोड़ा।
"संन्यास के फैसले ने मुझे चौंकाया" गांगुली
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने संन्यास पर अपने विचार साझा करते हुए कहा,
"संन्यास एक व्यक्तिगत फैसला है। रिटायरमेंट लेना उनका अपना फैसला है। यह शानदार करियर रहा है और विराट कोहली बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं, और रोहित शर्मा भी... उनके फैसले ने मुझे चौंका दिया है।"
गांगुली के मुताबिक सबसे बड़ी खबर यह होगी कि भारतीय टीम में कप्तानी कौन संभालेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि चयनकर्ता फैसला बेहद अहम है। क्योंकि यह देखना जरूरी है कि वे बुमराह, शुभमन या किसी को कप्तान के रूप में चुनते है।
VIDEO | On Virat Kohli and Rohit Sharma's retirement from Test, former BCCI president Sourav Ganguly (@SGanguly99) says, "Retirement is a personal decision. It is his decision to retire. It has been a fantastic career and Virat Kohli has been a fantastic cricketer, and so has… pic.twitter.com/oZpzEKssfX
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर ऐसा रहा
रोहित ने टेस्ट में 67 मैच खेले और इस दौरान वे 4301 रन बनाने में सफल रहे। रोहित शर्मा टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक बनाने में सफल रहे। रोहित शर्मा टेस्ट में बतौर ओपनर काफी सफल रहे। वही विराट कोहली ने 123 मैचों में 9230 रन बनाए।
इस दौरान उनके नाम 30 शतक रहे। वे 10 हजार रन के जादुई आंकड़े से सिर्फ 770 रन दूर थे। लेकिन उन्होंने इस रिकॉर्ड की परवाह किए बिना रिटायरमेंट ले लिया।
ये भी पढ़िए :Virat kohli को जोकर कहने वाले सिंगर राहुल वैद्द का बदला तेवर
ये भी पढ़िए: हरभजन सिंह ने धोनी और विराट पर निकाली भड़ास, उनके फैंस को बताया बिकाऊ
Tagged:
Rohit Sharma Virat Kohli Sourav Ganguly indian cricket team