भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जल्द ही अपने पद से विदाई होने वाली है। साल 2017 से बीसीसीआई की बागडोर संभाले हुए दादा 18 अक्टूबर को अपने कार्यभार से मुक्त हो जाएंगे। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया के तहत सौरव के बाद कौन बीसीसीआई की गद्दी संभालेगा इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने भी एक अलग चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए आपको इस लेख के जरिए बताते हैं।
Sourav Ganguly लड़ेंगे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव
दरअसल, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बीसीसीआई के पद से हटाए जाने के बाद अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले हैं। इससे पहले भी गांगुली बंगाल क्रिकेट में अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं। साल 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद सौरव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसके बाद उन्होंने साल 2019 तक कार्यभार संभालने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हुए थे। वहीं दूसरी ओर गांगुली (Sourav Ganguly) के बीसीसीआई में आने के बाद जगमोहन के बेटे अभिषेक डालमिया ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की उपाधि संभाली थी। अब उनका कार्यकाल इसी महीने के अंत में समाप्त होने वाला है। जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया की जाएगी, जिसके लिए सौरव ने नामांकन किया है।
BCCI से विदाई पर छलका था Sourav Ganguly का दर्द
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने कार्यकाल में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। जिसकी वजह से उन्हें फैंस का गुस्से का भी सामना करना पड़ा, विराट कोहली और गांगुली में अनबन की खबरें भी खूब वायरल हुई। लेकिन सौरव गांगुली ने स्वीकार किया है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर दूसरी पारी खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे। उन्होंने बंधन बैंक के एक इवेंट में बातचीत के दौरान कहा,
“मैं एक प्रशासक रहा हूं और मैं कुछ और आगे करूंगा आप जीवन में जो कुछ भी करते हैं वह सबसे अच्छे दिन होते हैं। मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष रहा हूं और आगे भी मैं बड़ी चीजें करता रहूंगा आप एक दिन में अंबानी या नरेंद्र मोदी नहीं बनते। आपको वहां पहुंचने के लिए महीनों और सालों तक काम करना पड़ता है।”
रोजर बिन्नी होंगे अगले BCCI अध्यक्ष
इसके साथ ही आपको बता दें कि बीसीसीआई में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह पर 18 अक्टूबर से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ऑफिस बेयरर के तौर पर जुड़े हुए रोजर बिन्नी (Roger Binny) अध्यक्ष नियुक्त किए जा सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बिन्नी के नाम पर मुहर लग चुकी है और अब उन्हें मंगलवार को आधिकारिक रूप से बीसीसीआई अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा।