आज कल लोगों को बायोपिक में काफी दिलचस्पी होती है। तमाम एक्टर्स, सेलिब्रिटीज, नेताओं की जिंदगी पर फिल्म बन चुकी हैं और उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया गया है। क्रिकेट जगत के भी कई क्रिकेटर्स की स्टोरी बड़े पर्दे पर दिखाई जा चुकी है। अब जल्द ही आपको टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जिंदगी बायोपिक के जरिए पर्दे पर दिखाई जा सकती है।
तो अब सवाल उठता है कि गांगुली के किरदार को कौन निभा सकता है। आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 एक्टर्स के बारे में बताते हैें, जो दिग्गज की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म के रोल में फिट बैठ सकते हैं।
ये 5 एक्टर निभा सकते हैं Sourav Ganguly का किरदार
1- रणवीर कपूर
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने जब से अपनी बायोपिक बनाने के लिए हामी भरी है। तभी से सब सोच रहे हैं कि उनका किरदार कौन निभा सकता है। सौरव गांगुली ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, "हां मैं बायोपिक के लिए तैयार हो गया हूं। ये हिंदी में बनेगी लेकिन डायरेक्टर का नाम बताना अभी संभव नहीं है।"
गांगुली का रोल कौन निभाएगा ये एक सवाल है लेकिन खुद दादा ने रणबीर कपूर का नाम लिया है। हालांकि उनका नाम अभी तय नहीं है। बात करें, रनबीर कपूर की लास्ट फिल्म 'संजू' थी। हालांकि कोरोना के चलते उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुई हैं, जिसमें ब्रम्हास्त्र और एनिमल जैसी मूवी शामिल हैं।
2- राजकुमार राव
'काई पोचे' फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले राजकुमार राव आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की गिनती में आते हैं। उनकी फिल्मों में कहानी व उनकी अदाकारी सभी को लोग काफी पसंद करते हैं। राजकुमार राव Sourav Ganguly के रोल के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। पहली बात तो ये कि राजकुमार एक उम्दा एक्टर हैं और वह गुस्से वाले किरदार को बखूबी निभा सकते हैं। उन्होंने अब तक कोई बायोपिक नहीं की है, जिसके चलते वह इस किरदार में दूसरों से अधिक फिट बैठते हैं।
राजकुमार ने काई पो चे में क्रिकेट से जुड़ी फिल्म पर काम किया है, जिसका उन्हें अनुभव है। इसके अलावा छलांग में भी उन्होंने कोच की भूमिका निभाई थी। यदि आप गौर करें, तो राजकुमार राव की कद काठी दादा से काफी मिलती भी है।
3- जीशू शेन गुप्ता
जिन एक्टर्स पर दादा का किरदार सूट करेगा, उसमें बंगाली एक्टर जीशू सेनगुप्ता का नाम भी शामिल है। वह सौरव गांगुली का रोल निभाने सकते हैं। जीशू ने बर्फी, मर्दानी और पीकू जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। जीशू के साथ अच्छी बात ये है कि उन्हें बंगाली डायलॉग बोलने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं लेनी पडे़गी, क्योंकि वह खुद बंगाली हैं।
4- आर माधवन
आर माधवन, ये एक ऐसे एक्टर हैं, जो किसी भी रोल में फिट बैठते हैं। माधवन Sourav Ganguly की बायोपिक के लिए बेहतरीन विकल्प होंगे। माधवन ने अब तक किसी बायोपिक में काम नहीं किया है, तो ये उनका प्लस प्वॉइंट हो सकता है। मौजूदा समय में माधवन शायद ही किसी प्रोजेक्ट में हो, इसलिए यदि उन्हें दादा की बायोपिक करने का मौका मिलता है, तो वह इसके लिए पूरा वक्त निकाल सकते हैं।
4- विक्रांत मेस्सी
छोटे पर्दे से करियर का सफर शुरु करने वाले एक्टर विक्रांत मेस्सी आज बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। मिर्जापुर वेब सीरीज के बाद एक एक्टर के करियर को काफी हाइट मिली है। हाल ही में आई उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है और उनकी एक्टिंग को काफी तारीफ मिली। विक्रांत मेस्सी Sourav Ganguly के किरदार में काफी फिट बैठेंगे, क्योंकि उनकी कद काठी दादा से काफी मैच करती है।