सौरव गांगुली की बेटी ने पिता का सीना किया चौड़ा, इस बड़ी MNC में करतीं है जॉब, सैलरी जान उड़ जाएंगे होश
Published - 01 Apr 2023, 12:49 PM

Sourav Ganguli Daughter: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली का शुमार भारत के बेहतरीन कप्तानों में होता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सौरव इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डायरेक्टर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं.
लेकिन सौरव गांगुली के साथ साथ उनकी बेटियां भी सुर्खियां बिखेरती रहती है. सोरव गांगुली की बेटी सोशल मीडिया पर अपनी सैलरी को लेकर आचानक चर्चा में आ गई. बता दें कि सौरव गांगुली की बेटी (Sourav Ganguli Daughter) इन दिनो मल्टीनेशनल कंपनी में काम रही हैं और उनकी सैलरी सुनने के बाद आपके होश उड़ जाने वाले हैं.
कम उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम
गौरतलब है कि सौरव रांगुली की बेटी (Sourav Ganguli Daughter) बेहद ही कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. ये बात सौरव गांगुली के लिए काफी गर्व की बात है. जानकारी के लिए बता दें कि सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना गांगुली है और वह इंग्लैंड के लंदन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन को जल्द ही पूरा कर लेंगी. दरअसल इस साल वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगी. लेकिन ग्रेजुएशन पूरा होने से पहले वह लाखो में कमाई कर रही हैं. उनकी कमाई जान अच्छों अच्छों के होश उड़ जाने वाले है. सना गांगुली पढ़ाई लिखाई में बचपन से काफी तेज़ थीं.
12 वीं में प्राप्त किया 98 प्रतिशत
गौरतलब है कि सना पढ़ने लिखने में काफी तेज़ हैं और उन्होंने कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से 12 वीं पास किया है. 12 वीं में उन्होंने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थें. 12वीं पास करने का बाद सना ने लंदन का रूख किया और आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में दाखिला ले लिया. इस दौरान सना ने कई कंपनी में काम किया और अपनी फील्ड में अनुभव प्राप्त किया. साल 2008 में सना वित्तिय संकट पर भी पढ़ाई कर चुकी हैं.
लाखों मे कमाती हैं सना गांगुली
सना गांगुली साल 2020 से लेकर साल 2022 तक इंटर्नशिप कर चुकी है इसके बाद इंडिया की वन ऑफ द टॉप कंपनी आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 23 महीने की इंटरर्नशिप कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने दुनिया कि सबसे बड़ी कंपनी में शुमार पीडब्ल्यूसी में भी काम किया. सना विश्व की तमाम बड़ी कंपनी में अपनी योगदान दे चुकी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पीडब्ल्यूसी में इंटरनशिप के दौरान 30 लाख रूपए सैलरी मिलती है.