Sophie Devine Six Video: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में विमेंस प्रिमियर लीग का 16 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. ये ऐसा पहला मुकाबला था जिसमें बैंगलोर की टीम खतरनाक फॉर्म में दिखी और ऐसे खेल का प्रदर्शन किया जिससे विपक्षी टीमों की टेंशन बढ़ सकती है. बैंगलोर के गुजरात के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे जिस एक खिलाड़ी ने बड़ी भूमिका निभाई और WPL की सबसे बड़ी पारी खेली उसका नाम था सोफी डिवाइन (Sophie Devine Six Video), जिन्होंने अपनी पारी से ही नहीं बल्कि ताबड़तोड़ छक्के से भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
Sophie Devine Six Video: सोफी ने लगाया WPL 2023 का सबसे लंबा छक्का
सोफी डिवाइन गुजरात के खिलाफ कितने खतरनाक फॉर्म में थीं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस लीग का अबतक का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया. डिवाइन ने ये कारनामा 10 वें ओवर की तीसरी गेंद पर किया. तनूजा कंवर की इस गेंद को डिवाइन ने लांग ऑन की दिशा में उछालते हुए एक लंबा और आकर्षक छक्का लगाया. ये छक्का 94 मीटर (Sophie Devine Six Video) का था जो WPL 2023 का अबतक का सबसे लंबा छक्का था.
https://twitter.com/133_AT_Hobart/status/1637143174870368260?s=20
Sophie Devine Six Video: शतक से चूकीं डिवाइन
सोफी डिवाइन (Sophie Devine) जब बल्लेबाजी के लिए उतरीं तो पहली गेंद से ही उन्होंने अपने आक्रामक इरादे जाहिर कर दिए थे. गुजरात की किसी भी गेंदबाज को सोफी ने नहीं बख्शा और जबरदस्त धुनाई की. मात्र 36 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौके लगाते हुए उन्होंने 99 रनों की यादगार पारी खेली. सोफी डिवाइन (Sophie Devine) चाहती तो वे आराम से अपना शतक पूरा कर सकती थी और WPL की पहली शतकवीर होने का रिक़ॉर्ड अपने नाम कर सकती थी लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड की जगह टीम हित को तरजीह दी और जल्दी जीत दिलाने की कोशिश में सिर्फ 1 रन से अपने शतक से चूक गईं.
बैंगलोर की रॉयल जीत
शनिवार को खेला गया ये ऐसा पहला मुकाबला था जिसे बैंगलोर ने रॉयल अंदाज में खेला और जीता. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 188 रन बनाए थे. 189 का लक्ष्य लेकर उतरी बैंगलोर ने डिवाइन (Sophie Devine) के विस्फोटक 99 रनों की बदौलत सिर्फ 15.3 ओवरों में 2 विकेट पर 189 रन बनाकर गुजरात पर 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम पर लगा अपने ही कोच की हत्या का आरोप, वर्ल्ड कप की हार के बाद मचा बवाल