"हारना अच्छा होता है...", वेस्टइंडीज से मुंह की खाने के बाद बौखलाए हार्दिक पांड्या, सीरीज हारने पर दिया बेतुका बयान

Published - 13 Aug 2023, 07:38 PM

"हारना अच्छा होता है...", वेस्टइंडीज से मुंह की खाने के बाद बौखलाए Hardik Pandya, सीरीज हारने पर दिय...

Hardik Pandya: वेस्टइंडीज ने भारत को पांचवें टी 20 में हराकर 3-2 से सीरीज जीत ली है. वनडे विश्व कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ मिली ये जीत उसके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और भविष्य में बेहतर टीम के निर्माण में मदद करेगी. वहीं ये हार भारतीय टीम और कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए काफी निराशाजनक रही.

सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम तीसरा और चौथा मैच जीत जोरदार वापसी की थी लेकिन पांचवें मैच में बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप रही जो हार की बड़ी वजह से बनी. हार के बाद आईए जानते हैं टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्या कहा?

हार्दिक का बयान

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक ने सीरीज हारने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, 'हमने जो लय पाई थी वो खो दी. हमारे पास सुधार का समय है. हारना कई बार अच्छा होता है. हमने इस सीरीज में भी बहुत कुछ सीखा है. लड़को ने अच्छा खेला इसके लिए उन्हें बधाई है. सबने बेहतर करने की कोशिश की. ये बहुत अच्छा है. हार और जीत लगी रहती है. अगला विश्व कप यहीं होना है. उम्मीद करता हूँ तह दर्शक बड़ी संख्या में आएंगे. फिलहाल जो मैच देखने और हमारा समर्थन करने आए उन्हें धन्यवाद देता हूँ.'

मैच का हाल

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 4 जबकि अकली हुसैन और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए. रोस्टन चेज को एक विकेट मिला. 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग के 55 गेंदों पर खेली गई नाबाद 85 रनों की पारी के दम पर 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता और सीरीज 3-3 से अपने नाम की.

सूर्या को छोड़ सभी फ्लॉप

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी तो ऐसा लगा कि फ्लैट पिच टीम इंडिया 200 के आस पास का स्कोर करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सूर्यकुमार यादव को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. सूर्या ने 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. अगर वे नहीं चले होते तो शायद भारतीय पारी 100 के आसपास सिमट जाती.

ये भी पढ़ें- “ये तो दिनेश कार्तिक से भी गया-गुजरा है”, संजू सैमसन के फ्लॉप शो पर आग बबूला हुए फैंस, कर दिया भयंकर ट्रोल

Tagged:

WI vs IND hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.